Hindi

Agniveer Vayu को हर महीने कितनी मिलती है सैलरी?

Hindi

क्या आप भी बनना चाहते हैं Indian Air Force में अग्निवीर वायु?

अगर आपने एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो जान लें कि सेलेक्शन के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

अग्निवीर वायु की सैलरी कितनी?

पहले साल अग्निवीर वायु को 30,000 रुपए प्रति महीना सैलरी दी जाती है। इसमें से 21,000 रुपए सीधे हाथ में आते हैं, बाकी सेवानिवृत्ति फंड में जमा होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरे और तीसरे साल में बढ़ जाती है अग्निवीर वायु की सैलरी

अग्निवीर वायु की सैलरी दूसरे साल में बढ़ कर 33,000 रुपए महीना हो जाती है जिसमें 23,100 रुपए इन हैंड मिलती है। तीसरे साल में 36,500 रुपए महीना, जिसमें 25,550 रुपए इन हैंड मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

चौथे साल तक कितनी हो जाती है अग्निवीर वायु की सैलरी?

चौथे और अंतिम साल में अग्निवीर वायु की सैलरी बढ़ कर 40,000 रुपए प्रति महीना हो जाती है। इसमें से 28,000 रुपए के करीब रकम अग्निवीर को इन हैंड मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2025 कब होगी?

Indian Air Force अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट 25 सितंबर से शुरू होगा। ऑनलाइन परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी और सवाल अंग्रेजी व हिंदी दोनों में होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

अग्निवीर वायु भर्ती एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा?

साइंस उम्मीदवारों की परीक्षा 60 मिनट की होगी जिसमें फिजिक्स, मैथ्स, इंग्लिश शामिल हैं। अन्य के लिए 45 मिनट की परीक्षा होगी जिसमें इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे।

Image credits: Getty

स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का अहम रोल, जानिए कौन थे ये क्रांतिकारी

वो 7 स्वतंत्रता सेनानी, जिनके बारे में स्कूलों में नहीं पढ़ाया गया

15 अगस्त पर तिरंगा उल्टा क्यों नहीं फहरा सकते? जानिए कानून

Solar Eclipse Facts: सूर्य ग्रहण से जुड़े 10 मजेदार सवाल और जवाब