Hindi

Solar Eclipse Facts: सूर्य ग्रहण से जुड़े 10 मजेदार सवाल और जवाब

Hindi

सूर्य ग्रहण क्या होता है?

जवाब: जब चांद, पृथ्वी और सूरज के बीच आ जाता है और सूरज की रोशनी को पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक देता है, तब सूर्य ग्रहण होता है।

Image credits: Getty
Hindi

सूर्य ग्रहण के समय कौन-कौन से खगोलीय पिंड शामिल होते हैं?

जवाब: सूर्य ग्रहण में तीन पिंड शामिल होते हैं, सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी।

Image credits: Getty
Hindi

सूर्य ग्रहण कब होता है?

जवाब: सूर्य ग्रहण केवल अमावस्या के दिन ही हो सकता है, जब चांद पूरी तरह अंधेरे में होता है और सूरज के ठीक सामने आ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हर अमावस्या को सूर्य ग्रहण क्यों नहीं होता?

जवाब: ऐसा इसलिए क्योंकि चांद की कक्षा थोड़ी सी झुकी हुई होती है और वह हमेशा पृथ्वी और सूर्य के बिल्कुल बीच में नहीं आता।

Image credits: Getty
Hindi

सूर्य ग्रहण के कितने प्रकार होते हैं?

जवाब: सूर्य ग्रहण के तीन प्रकार होते हैं, टोटल (पूर्ण), पार्शियल (आंशिक) और एन्युलर (वृत्ताकार या रिंग वाला ग्रहण)।

Image credits: Getty
Hindi

जब चांद सूरज को पूरी तरह ढक ले, तो उस स्थिति को क्या कहते हैं?

जवाब: जब चांद सूरज की रोशनी को पूरी तरह से ढक लेता है, तो उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

जब चांद पूरी तरह सूरज को नहीं ढक पाता, तो उसे क्या कहते हैं?

जवाब: इसे "रिंग ऑफ फायर" कहा जाता है और यह एन्युलर सूर्य ग्रहण के दौरान दिखाई देती है। जब चंद्रमा सूरज को पूरी तरह ढक नहीं पता और सूरज के चारों ओर से रोशनी निकलती रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

सूर्य ग्रहण के दौरान जो गहरी काली छाया बनती है, उसे क्या कहते हैं?

जवाब: उसे "अम्ब्रा" (Umbra) कहते हैं, जो चंद्रमा की सबसे गहरी छाया होती है और जहां से देखने पर सूर्य पूरी तरह ढका हुआ दिखाई देता है।

Image credits: Getty
Hindi

पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज का कौन-सा हिस्सा दिखाई देता है?

जवाब: उस समय सूरज का बाहरी चमकीला हिस्सा दिखाई देता है, जिसे "कोरोना" कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किसी एक जगह पर पूर्ण सूर्य ग्रहण कितनी देर तक रहता है?

जवाब: आमतौर पर यह केवल कुछ ही मिनटों तक दिखाई देता है, ज्यादा से ज्यादा 7 मिनट तक।

Image credits: Getty

IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को जानिए, UPSC रैंक, लाइफ फैक्ट्स

IPS नवजोत सिम्मी की 10 फोटोज, हर लुक में लगती हैं शानदार

IPS आशना चौधरी की 10 खूबसूरत तस्वीरें देख हर कोई हो गया फिदा

Career Tips: सिर्फ डिग्री नहीं, नौकरी के लिए ये स्किल्स भी हैं जरूरी