Hindi

बोर्ड परीक्षा का डर कैसे दूर करें? खुद पर भरोसा बढ़ाने के 5 आसान उपाय

Hindi

Board Exams 2026: छात्रों को बोर्ड परीक्षा से डर क्यों लगता है?

बोर्ड परीक्षा का डर सिर्फ पढ़ाई का नहीं होता, बल्कि अच्छे नंबर, माता-पिता की उम्मीदें और समाज का दबाव मिलकर स्टूडेंट्स को मानसिक तनाव में डाल देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Board Exam Fear Reason: एग्जाम हॉल में जाते ही सब क्यों भूल जाते हैं?

कई स्टूडेंट्स को सब आता है, फिर भी एग्जाम हॉल में बैठते ही डर हावी हो जाता है। यह डर आत्मविश्वास कम करता है और दिमाग खाली सा लगने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

Board Exams Pressure रिजल्ट नहीं, तैयारी पर फोकस क्यों जरूरी है?

बोर्ड एग्जाम जिंदगी का आखिरी पड़ाव नहीं है। जब आप रिजल्ट की जगह अपनी तैयारी पर ध्यान देते हैं, तो दबाव कम होता है और परफॉर्मेंस बेहतर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

How to Overcome Board Exam Fear: आसान तरीके जो काम करते हैं

बोर्ड परीक्षा का डर कोई बीमारी नहीं है। सही सोच, समय की प्लानिंग और रोजमर्रा की आदतों में छोटे बदलाव से इस डर को आसानी से हराया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

Divide Syllabus Smartly: पूरा सिलेबस देखकर घबराएं नहीं

पूरा सिलेबस एक साथ देखने से डर बढ़ता है। इसे छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ें। हर टॉपिक पूरा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और डर धीरे-धीरे खत्म होता है।

Image credits: Getty
Hindi

Concept Based Study Tips: रटने की बजाय समझकर पढ़ें

रटकर पढ़ी चीजें तनाव में भूल जाती हैं। अगर आप कॉन्सेप्ट समझ लेते हैं, तो सवाल चाहे जैसे आएं, आप उन्हें अपने शब्दों में लिख पाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Mock Tests for Board Exams: डर भगाने का सबसे असरदार तरीका

मॉक टेस्ट एग्जाम के डर को कम करते हैं। घर पर एग्जाम जैसा माहौल बनाकर पेपर हल करने से दिमाग असली परीक्षा के लिए तैयार हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

Sleep and Diet During Exams: दिमाग शांत रखने का आसान फॉर्मूला

कम नींद और गलत खानपान से याददाश्त कमजोर होती है। 8 घंटे की नींद और हल्का, घर का बना खाना दिमाग को एक्टिव और शांत रखता है।

Image credits: Getty
Hindi

Positive Self Talk for Exams: खुद पर भरोसा कैसे बढ़ाएं?

एग्जाम से पहले खुद से पॉजिटिव बात करें। दूसरों से तुलना करने की बजाय अपनी तैयारी पर भरोसा रखें। आत्मविश्वास ही डर का सबसे बड़ा इलाज है।

Image credits: Getty

अवीवा से सगाई के बाद सुर्खियों में रेहान वाड्रा, जानिए क्या करते हैं?

कहां से और कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा

अनिल अग्रवाल कैसे बने भारत की सबसे बड़ी चांदी कंपनी के मालिक, जानिए

भारत में सबसे ज्यादा चांदी कौन बनाता है?