दिमागी जंग: 7 IQ सवाल जो सिर्फ मास्टरमाइंड हल कर सकते हैं
Education Jan 23 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 ट्रिकी सवाल और उनके जवाब
यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल। प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले दिमागी पहेलियां, मैथ्स पजल, जीके, शब्द पहेलियों को सॉल्व कर अपनी क्षमता चेक करें। सभी के उत्तर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 1
5 लड़के एक कतार में खड़े हैं। P, Q से आगे है लेकिन R से पीछे। S सबसे आगे है। कौन तीसरे स्थान पर है?
A) P
B) Q
C) R
D) S
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Math Puzzle) प्रश्न: 2
यदि 2 = 6, 3 = 12, 4 = 20, तो 5 = ?
A) 30
B) 35
C) 25
D) 28
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी पजल (Tricky Puzzle) प्रश्न: 3
यदि 1 = 3, 2 = 3, 3 = 5, 4 = 4, तो 5 = ?
A) 5
B) 4
C) 3
D) 2
Image credits: Getty
Hindi
जनरल नॉलेज (General Knowledge) प्रश्न: 4
भारतीय संविधान को "संविधान सभा" द्वारा कब अपनाया गया था?
A) 26 जनवरी 1950
B) 26 नवंबर 1949
C) 15 अगस्त 1947
D) 2 अक्टूबर 1949
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 5
एक व्यक्ति ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरी पत्नी के पिता की इकलौती बेटी की बेटी है।" महिला उस व्यक्ति से क्या संबंध रखती है?