Hindi

दिमागी जंग: 7 IQ सवाल जो सिर्फ मास्टरमाइंड हल कर सकते हैं

Hindi

7 ट्रिकी सवाल और उनके जवाब

यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल। प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले दिमागी पहेलियां, मैथ्स पजल, जीके, शब्द पहेलियों को सॉल्व कर अपनी क्षमता चेक करें। सभी के उत्तर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 1

5 लड़के एक कतार में खड़े हैं। P, Q से आगे है लेकिन R से पीछे। S सबसे आगे है। कौन तीसरे स्थान पर है?

A) P

B) Q

C) R

D) S

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) प्रश्न: 2

यदि 2 = 6, 3 = 12, 4 = 20, तो 5 = ?

A) 30

B) 35

C) 25

D) 28

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी पजल (Tricky Puzzle) प्रश्न: 3

यदि 1 = 3, 2 = 3, 3 = 5, 4 = 4, तो 5 = ?

A) 5

B) 4

C) 3

D) 2

Image credits: Getty
Hindi

जनरल नॉलेज (General Knowledge) प्रश्न: 4

भारतीय संविधान को "संविधान सभा" द्वारा कब अपनाया गया था?

A) 26 जनवरी 1950

B) 26 नवंबर 1949

C) 15 अगस्त 1947

D) 2 अक्टूबर 1949

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 5

एक व्यक्ति ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरी पत्नी के पिता की इकलौती बेटी की बेटी है।" महिला उस व्यक्ति से क्या संबंध रखती है?

A) बेटी

B) बहन

C) भांजी

D) भतीजी

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी मैथ्स सवाल (Tricky Maths Question) प्रश्न: 6

एक आदमी के पास ₹50 का 5 नोट है, ₹100 का 2 नोट है, और ₹500 का 1 नोट है। उसके पास कुल कितने पैसे हैं?

A) ₹1200

B) ₹1250

C) ₹1500

D) ₹1050

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 7

"TRAIN" शब्द में 'T' और 'N' के बीच कितने अक्षर हैं?

A) 2

B) 3

C) 4

D) 5

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: A) P

2 उत्तर: D) 28

3 उत्तर: A) 5

4 उत्तर: B) 26 नवंबर 1949

5 उत्तर: A) बेटी

6 उत्तर: B) ₹1250

7 उत्तर: B) 3

Image credits: Getty

अरविंद केजरीवाल ने बताया, क्या है हर्षिता और पुलकित का पॉलिटिकल फ्यूचर

Subhash Chandra Bose Quiz: नेताजी के बारे में कितना जानते हैं आप?

सुभाष चंद्र बोस के साहसिक फैसले और संघर्ष के 10 ऐतिहासिक किस्से

धुरंधर दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 8 IQ सवाल, क्या आप उनमें से हैं