Hindi

Subhash Chandra Bose Quiz: नेताजी के बारे में कितना जानते हैं आप?

Hindi

सुभाष चंद्र बोस से जुड़े 10 मजेदार क्विज क्वेश्चन- आंसर

सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन नेताजी की महानता और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करने का खास अवसर है।

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस के बारे में कितना जानते हैं आप?

सुभाष चंद्र बोस के बारे में आप कितना जानते हैं? यहां उनसे जुड़े 10 मजेदार क्वेश्चन का जवाब देकर परखें।

Image credits: social media
Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब और कहां हुआ था?

a) 23 जनवरी 1897, कटक

b) 15 अगस्त 1897, पटना

c) 23 जनवरी 1900, कोलकाता

d) 12 जनवरी 1896, कटक 

उत्तर: a) 23 जनवरी 1897, कटक

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस ने ICS की परीक्षा में कौन-सा स्थान हासिल किया था?

a) पहला

b) दूसरा

c) चौथा

d) छठा 

उत्तर: d) चौथा

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज (INA) की स्थापना कहां की थी?

a) बर्मा

b) जापान

c) सिंगापुर

d) जर्मनी

उत्तर: c) सिंगापुर

Image credits: social media
Hindi

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा किसने दिया था?

a) महात्मा गांधी

b) भगत सिंह

c) सुभाष चंद्र बोस

d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर: c) सुभाष चंद्र बोस

Image credits: social media
Hindi

नेताजी ने किस रेडियो स्टेशन से भारतवासियों को संबोधित किया था?

a) रेडियो टोक्यो

b) रेडियो बर्लिन

c) ऑल इंडिया रेडियो

d) रेडियो सिंगापुर

उत्तर: b) रेडियो बर्लिन

Image credits: social media
Hindi

आजाद हिंद फौज की पहली महिला रेजिमेंट का नाम क्या था?

a) झांसी की रानी रेजिमेंट

b) भारत माता रेजिमेंट

c) दुर्गा शक्ति रेजिमेंट

d) रानी पद्मावती रेजिमेंट

उत्तर: a) झांसी की रानी रेजिमेंट

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस को पहली बार "नेताजी" किसने कहा?

a) महात्मा गांधी

b) आजाद हिंद फौज के सैनिक

c) अडोल्फ हिटलर

d) जापान के लोग

उत्तर: c) अडोल्फ हिटलर

Image credits: social media
Hindi

नेताजी ने कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया?

a) 1938

b) 1939

c) 1940

d) 1941

उत्तर: b) 1939

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस ने किस देश में आजाद हिंद सरकार की स्थापना की थी?

a) सिंगापुर

b) बर्मा

c) जापान

d) जर्मनी 

उत्तर: a) सिंगापुर

Image credits: social media
Hindi

सुभाष चंद्र बोस का प्रसिद्ध स्लोगन क्या था?

a) वंदे मातरम

b) जय हिंद

c) इनकलाब जिंदाबाद

d) सरफरोशी की तमन्ना

उत्तर: b) जय हिंद

Image credits: social media

सुभाष चंद्र बोस के साहसिक फैसले और संघर्ष के 10 ऐतिहासिक किस्से

धुरंधर दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 8 IQ सवाल, क्या आप उनमें से हैं

अरविंद केजरीवाल पर ध्रुव राठी की डॉक्यूमेंट्री, कौन है ये यूट्यूबर

सुभाष चंद्र बोस की ICS रैंक, कैसे क्रैक की कठिन सिविल सर्विसेज परीक्षा