सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन नेताजी की महानता और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करने का खास अवसर है।
सुभाष चंद्र बोस के बारे में आप कितना जानते हैं? यहां उनसे जुड़े 10 मजेदार क्वेश्चन का जवाब देकर परखें।
a) 23 जनवरी 1897, कटक
b) 15 अगस्त 1897, पटना
c) 23 जनवरी 1900, कोलकाता
d) 12 जनवरी 1896, कटक
उत्तर: a) 23 जनवरी 1897, कटक
a) पहला
b) दूसरा
c) चौथा
d) छठा
उत्तर: d) चौथा
a) बर्मा
b) जापान
c) सिंगापुर
d) जर्मनी
उत्तर: c) सिंगापुर
a) महात्मा गांधी
b) भगत सिंह
c) सुभाष चंद्र बोस
d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर: c) सुभाष चंद्र बोस
a) रेडियो टोक्यो
b) रेडियो बर्लिन
c) ऑल इंडिया रेडियो
d) रेडियो सिंगापुर
उत्तर: b) रेडियो बर्लिन
a) झांसी की रानी रेजिमेंट
b) भारत माता रेजिमेंट
c) दुर्गा शक्ति रेजिमेंट
d) रानी पद्मावती रेजिमेंट
उत्तर: a) झांसी की रानी रेजिमेंट
a) महात्मा गांधी
b) आजाद हिंद फौज के सैनिक
c) अडोल्फ हिटलर
d) जापान के लोग
उत्तर: c) अडोल्फ हिटलर
a) 1938
b) 1939
c) 1940
d) 1941
उत्तर: b) 1939
a) सिंगापुर
b) बर्मा
c) जापान
d) जर्मनी
उत्तर: a) सिंगापुर
a) वंदे मातरम
b) जय हिंद
c) इनकलाब जिंदाबाद
d) सरफरोशी की तमन्ना
उत्तर: b) जय हिंद