Hindi

धुरंधर दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 8 IQ सवाल, क्या आप उनमें से हैं

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप रीजनिंग, ब्लड रिलेशन, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल जैसे सवाल सॉल्व करने की अपनी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Mental Puzzle) प्रश्न: 1

एक आदमी 5 घंटे में 100 किलोमीटर यात्रा करता है। वह उसी गति से 3 घंटे यात्रा करता है, तो वह कितनी दूरी तय करेगा?

A) 60 किलोमीटर

B) 50 किलोमीटर

C) 30 किलोमीटर

D) 40 किलोमीटर

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 2

एक शब्द का पहला हिस्सा "कृषि" से संबंधित है, और दूसरा हिस्सा "विज्ञान" से संबंधित है। वह शब्द कौन सा है?

A) कृषि-चिकित्सा

B) कृषि-वैज्ञानिक

C) कृषि-विज्ञान

D) कृषि-शास्त्र

Image credits: Getty
Hindi

तालिका (Tabulation) प्रश्न: 3

यदि एक महिला की आयु 36 वर्ष है और वह अपने बेटे से 12 वर्ष बड़ी है, तो उसके बेटे की आयु क्या होगी?

A) 24 वर्ष

B) 30 वर्ष

C) 12 वर्ष

D) 18 वर्ष

Image credits: Getty
Hindi

दिशा-निर्देश (Direction Sense) प्रश्न: 4

यदि आप उत्तर की दिशा में 10 मीटर चलते हैं, फिर बाएं मुड़ते हैं और 10 मीटर और चलते हैं, तो आप किस दिशा में होंगे?

A) उत्तर

B) पश्चिम

C) दक्षिण

D) पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

समय और कार्य (Time and Work) प्रश्न: 5

अगर 4 लोग एक काम को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 2 लोग उसी काम को कितने दिनों में करेंगे?

A) 12 दिन

B) 10 दिन

C) 8 दिन

D) 6 दिन

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 6

12 महीने का 30% कितना होता है?

A) 2.5 महीने

B) 3 महीने

C) 3.6 महीने

D) 3.2 महीने

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning) प्रश्न: 7

सभी घोड़े जानवर हैं और सभी जानवर 4 पैर वाले हैं। तो सब घोड़े चार पैर वाले होंगे?

A हां सभी घोड़े चार पैर वाले होंगे

B नहीं कुछ घोड़े दो पैर वाले होंगे

C जानकारी सही नहीं

D गलत जानकारी

Image credits: Getty
Hindi

रक्त संबंध (Blood Relation) प्रश्न: 8

 अगर राम का बेटा सोहन है और सोहन की बहन रानी है, तो रानी के पिता का नाम क्या होगा?

A) सोहन

B) राम

C) रानी के पिता का नाम नहीं पता

D) रानी

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: A) 60 किलोमीटर

2 उत्तर: C) कृषि-विज्ञान

3 उत्तर: A) 24 वर्ष

4 उत्तर: B) पश्चिम

5 उत्तर: A) 12 दिन

6 उत्तर: B) 3 महीने

7 उत्तर: A) हां सभी घोड़े चार पैर वाले होंगे

8 उत्तर: B) राम

Image credits: Getty

अरविंद केजरीवाल पर ध्रुव राठी की डॉक्यूमेंट्री, कौन है ये यूट्यूबर

सुभाष चंद्र बोस की ICS रैंक, कैसे क्रैक की कठिन सिविल सर्विसेज परीक्षा

माइंड वॉरियर्स के लिए 7 IQ सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?

गौतम अडानी ने छात्रों से शेयर किये 3 मंत्र, समझाया सफलता का मतलब