ब्रेन टेस्ट! इन 7 ट्रिकी पहेलियों को सुलझाकर साबित करें अपनी समझदारी
Education Feb 04 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, शब्द पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सारे जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning) प्रश्न: 1
अगर 8+2 = 16106, 5+4 = 2091, तो 7+3 = ?
(A) 21104
(B) 21106
(C) 30104
(D) 30106
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 2
रवि ने एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी का भाई है।" तो रवि और उस आदमी के बीच क्या रिश्ता है?
(A) जीजा
(B) साला
(C) चाचा
(D) ससुर
Image credits: Getty
Hindi
गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 3
एक संख्या है जिसे 5 से गुणा करने पर 75 मिलता है। वह संख्या कौन-सी है?