ब्रेन टेस्ट! इन 7 ट्रिकी पहेलियों को सुलझाकर साबित करें अपनी समझदारी
Hindi

ब्रेन टेस्ट! इन 7 ट्रिकी पहेलियों को सुलझाकर साबित करें अपनी समझदारी

IQ के 7 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, शब्द पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सारे जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning)  प्रश्न: 1
Hindi

ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning) प्रश्न: 1

अगर 8+2 = 16106, 5+4 = 2091, तो 7+3 = ?

(A) 21104

(B) 21106

(C) 30104

(D) 30106

Image credits: Getty
ब्लड रिलेशन (Blood Relation)  प्रश्न: 2
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 2

रवि ने एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी का भाई है।" तो रवि और उस आदमी के बीच क्या रिश्ता है?

(A) जीजा

(B) साला

(C) चाचा

(D) ससुर

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 3

एक संख्या है जिसे 5 से गुणा करने पर 75 मिलता है। वह संख्या कौन-सी है?

(A) 10

(B) 15

(C) 25

(D) 50

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning) प्रश्न: 4

यदि 2 + 3 = 13, 3 + 4 = 25, 4 + 5 = 41, तो 5 + 6 = ?

(A) 51

(B) 61

(C) 71

(D) 81

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 5

कौन-सा शब्द "कबूतर" से "कुत्ता" में बदला जा सकता है, अगर केवल एक अक्षर बदला जाए?

(A) कबूत्ता

(B) कुतर

(C) कुत्ता

(D) कबुत्ता

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 6

"कोशिश" शब्द का विलोम क्या होगा?

(A) असफलता

(B) प्रयास

(C) संघर्ष

(D) हार

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 7

एक ट्रेन 150 मीटर लंबी है और 50 किमी/घंटा की गति से चल रही है। यह 250 मीटर लंबे पुल को पार करने में कितना समय लेगी?

(A) 10 सेकंड

(B) 20 सेकंड

(C) 30 सेकंड

(D) 40 सेकंड

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (A) 21104

2 उत्तर: (B) साला

3 उत्तर: (B) 15

4 उत्तर: (C) 71

5 उत्तर: (D) कबुत्ता

6 उत्तर: (D) हार

7 उत्तर: (C) 30 सेकंड

Image credits: Getty

दिल्ली चुनाव 2025 के सबसे पढ़े-लिखे उम्मीदवार, IIT से ऑक्सफोर्ड तक

5 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 720 cr संपत्ति तक, जानिए अमन गुप्ता को

कौन हैं CRPF अफसर पूनम गुप्ता? जिनकी राष्ट्रपति भवन में पहली शादी

दिमागी खेल में माहिर हैं? इन 8 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर साबित करें