कश्मीर के आर्मी गुडविल स्कूल, वुजूर के पांच छात्रों द्वारा विकसित दो इनोवेटिव प्रोजेक्ट को नेशनल लेवल इनोवेटिव कंपीटिशन में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर इनोवेटिव प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए यह मेडल दिया गया।
देश भर के स्कूलों से चुने गए 50 इनोवेशन में से, दक्षिण कश्मीर में आर्मी गुडविल स्कूल, वुजूर स्कूल के छात्रों ने दो गोल्ड जीते।
कश्मीर में आर्मी गुडविल स्कूल, वुजूर को भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा है। दो इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाला यह एकमात्र संस्थान बन गया है।
श्रीनगर स्थित डिफेंस स्पोकपर्सन के अनुसार जिस इनोवेशन को गोल्ड मेडल मिला उसमें आईओटी बेस्ड होम ऑटोमेशन सिस्टम और स्वचालित सिंचाई प्रणाली शामिल है।
स्कूल के पांच छात्रों मोइन जाविद, उजैर फारूक, बसालत रेयाज, अरबाज हुसैन और इटू बारिका द्वारा शिक्षकों जावीद अहमद और हुमैरा रशीद के मार्गदर्शन में यह प्रोजेक्ट बनाये गए थे।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना को इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने के लिए आर्मी गुडविल स्कूल के छात्रों पर बेहद गर्व है।
आर्मी गुडविल स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद खान ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर स्वर्ण पदक जीतना स्कूल के भीतर पनपने वाली प्रतिभा, कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
उन्होंने कहा यह उपलब्धि कश्मीर के युवाओं को उत्कृष्टता हासिल करने और समाज की बेहतरी के लिए उच्च लक्ष्यों के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगी।