जीवन को नई दिशा देते हैं श्री कृष्ण के गीता उपदेश में कही ये बातें
Education Sep 07 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
जिंदगी में दो लोगों को कभी न भूलें
जिंदगी में दो तरह के लोग नयी दिशा देते हैं, एक जो मौका देते हैं, दूसरे जो धोखा देते हैं। इन दोनों को कभी नहीं भूलना चाहिए। एक को आभार के लिए दूसरे काे सबक के लिए याद रखें।
Image credits: social media
Hindi
ये गुण व्यक्ति को खास बनाते हैं
विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता यह तीन गुण ही हर व्यक्ति को आम से खास बनाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हिम्मत न हारें
परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हों, वो हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं। बदलती जरूर हैं इसलिए मनुष्य को हिम्मत नहीं हारना चाहिए।.
Image credits: social media
Hindi
ईश्वर आपके साथ हैं
हिम्मत टूटे तो एक बात हमेशा याद रखें। चाहे कोई आपके साथ हो या न हो पर ईश्वर आपके साथ हैं। और हमेशा रहेंगे।
Image credits: social media
Hindi
अपना भाग्य लिखने वाले आप खुद
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नही लिखते। जीवन के हर एक कदम पर आपकी सोच, आपका व्यहार, और आपका कर्म ही आपके भाग्य लिखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इन दो परिस्थितियों में न लें निर्णय
व्यक्ति को ज्यादा खुश या ज्यादा दुखी होने पर निर्णय नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह दोनों परिस्थितियां आपको सही निर्णय नहीं लेने देती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्रोध में संयम रखें
अगर आप क्रोध के समय थोड़ा सा धैर्य रख लें तो, आप कम से कम सौ दुख भरे दिनों से बच सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत है।
Image credits: Getty
Hindi
होश हमेशा वक्त निकलने के बाद आता है
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है और होश हमेशा वक्त निकलने के बाद ही आता है।