Hindi

8 Easy Study Tips: टॉपर बनना है, तो टॉपर्स के जैसे पढ़ो, आसान टिप्स

Hindi

जानिए कैसे बन सकते हैं आप भी टॉपर्स

क्या आप भी उन छात्रों में से हैं, जो टॉप करना तो चाहते हैं लेकिन सोचते हैं कि टॉपर्स का अलग ही लेवल होता है। आपका आंसर है हां, तो आप बिल्कुल गलत हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉपर्स बनने के लिए अपनाएं ये 8 स्मार्ट स्टडी टिप्स

सच यह है कि टॉपर्स भी आपके जैसे ही होते हैं, फर्क बस उनके पढ़ाई करने के तरीके और स्टडी डिसिप्लिन में होता है। जानिए ऐसे 8 स्मार्ट स्टडी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप भी टॉप कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1. पढ़ाई शुरू करने से पहले प्लान जरूर बनाएं

टॉपर्स हमेशा प्लान बना कर पढ़ाई करते हैं। वे पहले ही तय कर लेते हैं कि आज उन्हें कौन-से टॉपिक्स पढ़ने हैं, कब रिवीजन करना है और किस विषय पर ज्यादा समय देना है।

Image credits: Getty
Hindi

2. सिर्फ सिलेबस पर फोकस जरूरी

टॉपर्स इधर-उधर की चीजों को देखने या पढ़ने में समय नहीं गंवाते। वे सिर्फ अपने सिलेबस में दी गई चीजों पर फोकस करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3. जिस टॉपिक से ज्यादा सवाल, उसपर रहती है नजर

पुराने सालों के प्रश्न-पत्र देखकर वे यह भी समझ लेते हैं कि किस टॉपिक से ज्यादा सवाल आते हैं और उसी पर ज्यादा मेहनत करते हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

4. बार-बार पढ़ने की बजाय स्मार्ट रिवीजन करें

हर टॉपर खुद को टेस्ट करता रहता है। फ्लैशकार्ड्स, शॉर्ट नोट्स या क्विक रिवीजन जैसे तरीकों से वो कम समय में ज्यादा याद रखते हैं। इससे उनके दिमाग में चीजें लंबे समय तक रहती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5. अच्छी नींद और हेल्दी रूटीन

टॉपर्स पढ़ाई के लिए रातभर जागते नहीं। वे जानते हैं कि एक फ्रेश और शांत दिमाग ही बेहतर परफॉर्म करता है। समय पर सोना, हेल्दी खाना और थोड़ा ब्रेक लेना उनकी रूटीन का हिस्सा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

6. अपने शब्दों में खुद के नोट्स बनाना

टॉपर्स सिर्फ किताबें पढ़ने तक सीमित नहीं रहते। वे खुद के हैंडमेड नोट्स बनाते हैं, ताकि कॉन्सेप्ट क्लियर हो और रिवीजन आसान हो। 

Image credits: Getty
Hindi

7. मॉक टेस्ट और रिवीजन को बनाएं आदत

टॉपर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी के लास्ट वीक तक रिवीजन और मॉक टेस्ट की आदत जरूरी है। इससे कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है और एग्जाम के पहले वाला डर और घबराहट भी खत्म हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

8. पढ़ाई के समय फोकस बनाकर रखें

टॉपर्स कभी भी पढ़ाई के साथ म्यूजिक, सोशल मीडिया या दूसरे डिस्ट्रैक्शन नहीं चलाते। वे छोटी-छोटी ब्रेक्स लेते हैं, लेकिन पढ़ाई के समय पूरा ध्यान सिर्फ किताबों पर होता है।

Image credits: Getty

हिंदी मीडियम स्टूडेंट, मैथ्स में फेल…फिर बना IAS, इस टॉपर से रचाई शादी

अंबानी बहू बनने से पहले की राधिका मर्चेंट को जानिए, इंस्पायरिंग जर्नी

सचिन तेंदुलकर के बच्चे कितने पढ़े-लिखे, क्या करते हैं सारा और अर्जुन

Guru Purnima 2025: भारत के टॉप 10 प्रेरक गुरु और उनके योगदान