अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। दोनों की शादी 12 जुलाई 2024 में हुई थी।
मुकेश अंबानी और नीता अंबनी के छोट बेटे की शादी किसी शाही आयोजन से कम नहीं था। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से बिल गेट्स जैसे ग्लोबल लीडर्स तक इस शादी के फंक्शन में शामिल हुए थे।
मुकेश अंबानी के छोट बेटे अनंत अंबानी काफी पढ़े लिखे हैं और रिलायंस में कई सेक्शन को लीड कर रहे हैं, तो वहीं राधिका मर्चेंट भी एक कॉर्पोरेट फैमिली की बेटी हैं, जो काफी टैलेंटेड हैं।
राधिका मर्चेंट भी अनंत अंबानी की तरह ही काफी पढ़ी-लिखी, संस्कारी और प्रतिभाशाली हैं। जानिए अंबानी बहू बनने से पहले की राधिका मर्चेंट को। एजुकेशन, करियर और डांस आर्ट के बारे में।
राधिका मर्चेंट ने मुंबई के बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। यहां से उन्होंने इंटरनेशनल बैकालॉरिएट डिग्री ली, जो दुनियाभर में एक प्रतिष्ठित स्कूलिंग सिस्टम माना जाता है।
राधिका मर्चेंट ने साल 2013 से 2017 के बीच न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। NYU एक वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी है, जहां दुनियाभर से स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
पढ़ाई के दौरान राधिका ने कई जगह इंटर्नशिप की, जिनमें Cedar Consultants (Mumbai), इस्प्रवा हैं। LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, राधिका ने करियर की शुरुआत पढ़ाई के साथ ही कर दी थी।
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर नाम की फार्मा कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। इस कंपनी के फाउंडर उनके पिता वीरेन मर्चेंट हैं।
राधिका मर्चेंट सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, कला में भी माहिर हैं। उन्होंने मुंबई के श्री निबा आर्ट्स डांस अकादमी से 8 साल तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है।
साल 2022 में राधिका मर्चेंट ने अरंगेत्रम (भरतनाट्यम की फाइनल एग्जाम प्रेजेंटेशन) दी थी, जो किसी भी क्लासिकल डांसर के लिए बहुत बड़ा मुकाम होता है।
राधिका मर्चेंट हमेशा एक शांत, सिंपल लेकिन कॉन्फिटेंड पर्सनालिटी के रूप में नजर आईं। फैमिली फंक्शन हों या इंटरनेशनल इवेंट्स, उन्होंने हमेशा अपनी पर्सनैलिटी से सबको प्रभावित किया है।