Hindi

अंबानी बहू बनने से पहले की राधिका मर्चेंट को जानिए, इंस्पायरिंग जर्नी

Hindi

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। दोनों की शादी 12 जुलाई 2024 में हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

मुकेश और नीता अंबनी के छोटे बेटे की शादी का फंक्शन था शाही

मुकेश अंबानी और नीता अंबनी के छोट बेटे की शादी किसी शाही आयोजन से कम नहीं था। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से बिल गेट्स जैसे ग्लोबल लीडर्स तक इस शादी के फंक्शन में शामिल हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

पावर कपल हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

मुकेश अंबानी के छोट बेटे अनंत अंबानी काफी पढ़े लिखे हैं और रिलायंस में कई सेक्शन को लीड कर रहे हैं, तो वहीं राधिका मर्चेंट भी एक कॉर्पोरेट फैमिली की बेटी हैं, जो काफी टैलेंटेड हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पढ़ी-लिखी, संस्कारी और प्रतिभाशाली महिला हैं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट भी अनंत अंबानी की तरह ही काफी पढ़ी-लिखी, संस्कारी और प्रतिभाशाली हैं। जानिए अंबानी बहू बनने से पहले की राधिका मर्चेंट को। एजुकेशन, करियर और डांस आर्ट के बारे में।

Image credits: instagram
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़ी हैं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने मुंबई के बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। यहां से उन्होंने इंटरनेशनल बैकालॉरिएट डिग्री ली, जो दुनियाभर में एक प्रतिष्ठित स्कूलिंग सिस्टम माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का ग्रेजुएशन, कॉलेज डिग्री

राधिका मर्चेंट ने साल 2013 से 2017 के बीच न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। NYU एक वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी है, जहां दुनियाभर से स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का करियर: इंटर्नशिप और कॉर्पोरेट एक्सपीरिएंस

पढ़ाई के दौरान राधिका ने कई जगह इंटर्नशिप की, जिनमें Cedar Consultants (Mumbai), इस्प्रवा हैं। LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, राधिका ने करियर की शुरुआत पढ़ाई के साथ ही कर दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर

राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर नाम की फार्मा कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। इस कंपनी के फाउंडर उनके पिता वीरेन मर्चेंट हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंड भारतनाट्यम डांसर हैं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, कला में भी माहिर हैं। उन्होंने मुंबई के श्री निबा आर्ट्स डांस अकादमी से 8 साल तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का अरंगेत्रम

साल 2022 में राधिका मर्चेंट ने अरंगेत्रम (भरतनाट्यम की फाइनल एग्जाम प्रेजेंटेशन) दी थी, जो किसी भी क्लासिकल डांसर के लिए बहुत बड़ा मुकाम होता है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट स्मार्ट, सादगीभरी और संस्कारों से जुड़ी

राधिका मर्चेंट हमेशा एक शांत, सिंपल लेकिन कॉन्फिटेंड पर्सनालिटी के रूप में नजर आईं। फैमिली फंक्शन हों या इंटरनेशनल इवेंट्स, उन्होंने हमेशा अपनी पर्सनैलिटी से सबको प्रभावित किया है।

Image credits: instagram

सचिन तेंदुलकर के बच्चे कितने पढ़े-लिखे, क्या करते हैं सारा और अर्जुन

Guru Purnima 2025: भारत के टॉप 10 प्रेरक गुरु और उनके योगदान

Reasoning Master बनना है? सॉल्व करें ये 8 ट्रिकी सवाल

MBBS के बाद क्या करें? डॉक्टर्स के लिए टॉप 10 शानदार करियर ऑप्शंस