Hindi

IBPS Clerk 2024: आवेदन से लेकर एग्जाम पैटर्न तक 10 इंपोर्टेंट प्वाइंट

Hindi

IBPS Clerk 2024 वैकेंसी

आईबीपीएस क्लर्क 2024 देश भर के 11 भाग लेने वाले बैंकों की शाखाओं में 6,148 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में शामिल बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, BOI, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक।

Image credits: Getty
Hindi

योग्यता

रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। कंप्यूटर सिस्टम में काम करने का नॉलेज। डिप्लोमा, डिग्री होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

आयु सीमा

कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (जन्म 02.07.1996 से पहले और 01.07.2004 के बाद नहीं)। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में छूट है। 

Image credits: Getty
Hindi

एग्जाम पैटर्न

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें 100 प्रश्न होंगे जिनका उत्तर उम्मीदवारों को 60 मिनट के भीतर देना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

पेपर में तीन सेक्शन, तीनों में पास होना जरूरी

पेपर में 3 सेक्शन होंगे अंग्रेजी भाषा (30 अंकों के लिए 30 प्रश्न), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 अंकों के लिए 35 प्रश्न),रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न, 30 अंक)। तीनों में पास होना जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

मुख्य परीक्षा में 200 मार्क्स

मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 190 प्रश्न होंगे और 160 मिनट दिए जाएंगे। पेपर में चार खंड होंगे। 

Image credits: Getty
Hindi

चारों सेक्शन के मार्क्स और क्वेश्चन

सामान्य/वित्तीय जागरूकता: 50 प्रश्न, 50अंक, सामान्य अंग्रेजी: 40 प्रश्न, 40अंक; तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता: 60 अंक 50 प्रश्न, मात्रात्मक योग्यता: 60 अंक 50 प्रश्न।

Image credits: Getty
Hindi

मेन एग्जाम सेक्शन वाइज टाइम

मुख्य पेपर के पहले दो खंडों में प्रत्येक में 35 मिनट होंगे जबकि अंतिम दो खंडों में प्रत्येक में 45 मिनट होंगे। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। 0.25 मार्क्स काट लिया जाएगा। 

Image credits: Getty

सूट-बूट चश्मे वाले भोले बाबा का क्या है असली नाम, पहले भी किये कई कांड

रेलवे TTE था यह क्रिकेटर, चंद हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr के मालिक धोनी

डॉक्टर जो बने IAS, लाखों की नौकरी छोड़ी, पास की UPSC परीक्षा

सबसे कम उम्र के डॉक्टर बने बालमुरली अंबाती, अकृत जसवाल यंगेस्ट सर्जन