Hindi

फर्स्ट अटेम्पट में क्लियर होगा एग्जाम, खान सर ने बताया पढ़ाई कैसे करें

Hindi

खान सर से जानें पहली बार में एग्जाम में सफल होने के टिप्स

खान सर, पटना वाले कंपीटिटिव एग्जाम कीे तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। पढ़ाने का उनका खास अंदाज स्टूडेंट्स की तैयारी को आसान और इफेक्टिव बना देता है।

Image credits: social media
Hindi

फर्स्ट अटेम्पट में एग्जाम क्लियर करने के लिए कैसे पढ़ें

खान सर ने बताया है कि किसी भी एग्जाम को अपने फर्स्ट अटेम्पट में क्लियर करने के लिए छात्र को किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई करने बैठिये तो आसपास कुछ न रखें

जब पढ़ाई करने बैठिये तो आपके पास कुछ भी नहीं रहना चाहिए। अगर मोबाइल से डाटा देखना हो तो पास में रखिये और नहीं तो उसे भी बिल्कुल साइड हटा दीजिए।

Image credits: social media
Hindi

एक घंटा ईमानदारी से पढ़िये

आसापास खाने-पीने की चीजें भी मत रखिए और एक घंटा ईमानदारी से पढ़िये। पढ़ने के लिए हो सके तो कुर्सी टेबल का इस्तेमाल कीजिए। आपको एहसास होगा की दिन कितना बड़ा होता है।

Image credits: social media
Hindi

लगातार 4-5 घंटे पढ़ाई करने की गलती न करें

एक साथ 4 घंटे, 5 घंटे पढ़ने की गलती न करें, क्योंकि ऐसा प्रैक्टिकली संभव नहीं। एक घंटे टाइम देख कर मन लगाकर पढ़िये और फिर 15 मिनट का ब्रेक लीजिए।

Image credits: social media
Hindi

15 मिनट के ब्रेक में जो मन करे करिए

15 मिनट के ब्रेक में आप यह भूल जाइये कि आप पढ़ाई कर रहे थे या क्या पढ़ रहे थे। जो इच्छा हो वो करिए टीवी, मोबाइल देखिये, टहलिये या किसी से बात कीजिए।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेक के बाद फिर 45 मिनट पढ़िये

15 मिनट का ब्रेक पूरा होते ही एक बार फिर से पढ़ने बैठ जाइए और 40 से 45 मिनट तक बिना किसी डिस्टर्बेंस के ईमानदारी से पढ़ाई कीजिए।

Image credits: social media
Hindi

हर दिन निरंतर थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई जरूरी

याद रखिये कि किसी भी परीक्षा की तैयारी एक दिन में नहीं होती। एग्जाम के तैयारी की प्रक्रिया भी हर दिन निरंतर थोड़ी-थोड़ी आगे बढ़ती है, जो आपको सफलता दिलाती है।

Image credits: social media
Hindi

एक दिन मोटिवेट हुए तो पढ़ लिये अगले दिन ही छोड़ दिये ऐसा करने से बचें

एक दिन मोटिवेट हुए तो 8 घंटे पढ़ लिये और अगले ही दिन डिमोटिवेट हो गये ऐसा करने से बचें।

Image Credits: social media