खान सर, पटना वाले कंपीटिटिव एग्जाम कीे तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। पढ़ाने का उनका खास अंदाज स्टूडेंट्स की तैयारी को आसान और इफेक्टिव बना देता है।
खान सर ने बताया है कि किसी भी एग्जाम को अपने फर्स्ट अटेम्पट में क्लियर करने के लिए छात्र को किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए।
जब पढ़ाई करने बैठिये तो आपके पास कुछ भी नहीं रहना चाहिए। अगर मोबाइल से डाटा देखना हो तो पास में रखिये और नहीं तो उसे भी बिल्कुल साइड हटा दीजिए।
आसापास खाने-पीने की चीजें भी मत रखिए और एक घंटा ईमानदारी से पढ़िये। पढ़ने के लिए हो सके तो कुर्सी टेबल का इस्तेमाल कीजिए। आपको एहसास होगा की दिन कितना बड़ा होता है।
एक साथ 4 घंटे, 5 घंटे पढ़ने की गलती न करें, क्योंकि ऐसा प्रैक्टिकली संभव नहीं। एक घंटे टाइम देख कर मन लगाकर पढ़िये और फिर 15 मिनट का ब्रेक लीजिए।
15 मिनट के ब्रेक में आप यह भूल जाइये कि आप पढ़ाई कर रहे थे या क्या पढ़ रहे थे। जो इच्छा हो वो करिए टीवी, मोबाइल देखिये, टहलिये या किसी से बात कीजिए।
15 मिनट का ब्रेक पूरा होते ही एक बार फिर से पढ़ने बैठ जाइए और 40 से 45 मिनट तक बिना किसी डिस्टर्बेंस के ईमानदारी से पढ़ाई कीजिए।
याद रखिये कि किसी भी परीक्षा की तैयारी एक दिन में नहीं होती। एग्जाम के तैयारी की प्रक्रिया भी हर दिन निरंतर थोड़ी-थोड़ी आगे बढ़ती है, जो आपको सफलता दिलाती है।
एक दिन मोटिवेट हुए तो 8 घंटे पढ़ लिये और अगले ही दिन डिमोटिवेट हो गये ऐसा करने से बचें।