9 साल की हुई एमएस धोनी की बेटी जीवा, इस क्लास की है स्टूडेंट
Education Feb 08 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
9 साल की हुई जीवा धोनी
जीवा धोनी पूरे 9 साल की हो गई है। जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था जब एमएस धोनी और उनकी टीम आईसीसी विश्व कप 2015 की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे।
Image credits: social media
Hindi
सुरेश रैना के माध्यम से मिली थी बेटी के जन्म की खबर
साक्षी धोनी को एमएस धोनी के साथ बेटी के जन्म की खुशखबरी शेयर करने के लिए सुरेश रैना से संपर्क करना पड़ा था।
Image credits: social media
Hindi
सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी किड्स में से एक
जीवा धोनी भारत में सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी किड्स में से एक हैं। एमएस धोनी की बेटी जब भी सार्वजनिक रूप से सामने आती है तो सुर्खियां बटोर लेती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जीवा धोनी टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की छात्रा
जीवा धोनी रांची में ही रहती हैं और यहां टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा है। अक्सर स्कूल प्रोग्राम में उसे पार्टिसिपेट करते देखा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
2008 में स्कूल की स्थापना
रांची स्थित टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची और आसपास के इलाकों में सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में अमित बाजला ने किया था।
Image credits: social media
Hindi
इतनी है जीवा के स्कूल की मंथली फीस
टॉरियन वर्ल्ड स्कूल स्कूल की वेबसाइट के अनुसार यहां एक बच्चे की साल भर की फीस 5.70 लाख रुपये के आसपास है। मंथली करीब 40 हजार रुपये पेय करने पड़ते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इंस्टाग्राम पर 2.5 मीलियन फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर जीवा धोनी के 2.5 फॉलोअर्स हैं। यहां अक्सर जीवा धोनी की क्यूट फोटोज और वीडियो शेयर होते हैं जिसपर उसके फैंस खूब प्यार लूटाते हैं।