पेपर लीक कर संजीव मुखिया ने खूब की कमाई, स्टांप पेपर पर देता था गारंटी
Education Jun 25 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
ईओयू ने खोले संजीव मुखिया के नये राज
नीट पेपर लीक मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। जांच में जुटी ईओयू की टीम ने नीट सहित कई पेपर लीक में महारत संजीव मुखिया के नये राज खोले हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक कैंडिडेट से 30 से 40 लाख रुपये
नीट पेपर लीक में अभ्यर्थियों से 30 से 40 लाख रुपये वसूलने वाला संजीव मुखिया स्टाम्प पेपर पर नीट परीक्षा पास कराने की गारंटी देता था।
Image credits: social media
Hindi
एक हजार रुपये के स्टाम्प पेपर पर टर्म-कंडीशन के साथ साइन
रिपोर्ट के अनुसार संजीव मुखिया जिस पैरेंट्स या कैंडिडेट से डील करता था उससे एक हजार रुपये के स्टाम्प पेपर पर टर्म-कंडीशन के साथ साइन करा लेता था।
Image credits: social media
Hindi
स्टांप पेपर पर परीक्षा पास कराने की गारंटी
किसी भी बैंक की पीडीसी चेक भी लेता था। खर्चे के नाम पर कुछ एडवांस भी लिये जाते थे। स्टांप पेपर के जरिए वह परीक्षा पास कराने की गारंटी देता था।
Image credits: social media
Hindi
दो पार्टियों को 50-50 लाख का चंदा
पेपर लीक के गोरख धंधे से संजीव मुखिया की कमाई इतनी बढ़ गई थी कि उसने 2020 में अपनी पत्नी को विधानसभा टिकट दिलाने के लिए दो पार्टियों को 50-50 लाख का चंदा भी दिया।
Image credits: social media
Hindi
बड़ी पार्टी के टिकट पर विस चुनाव लड़ चुकी है संजीव मुखिया की पत्नी
संजीव मुखिया की पत्नी को एक बड़े राजनीतिक दल से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल भी गया। हालांकि वह चुनाव हार गई।
Image credits: social media
Hindi
कैंडिडेट फंसाने के लिए रखे थे एजेंट
संजीव मुखिया ने कैंडिडेट्स को फंसाने के लिए एजेंट रखे हुए थे जो कमीशन पर उसे छात्र लाकर देते थे।
Image credits: social media
Hindi
झारखंड से पकड़े गये 6 आरोपियों में 5 संजीव मुखिया गैंग के
नीट मामले में झारखंड के देवघर से पकड़े गये 6 आरोपियों में से 5 नालंदा जिले के ही हैं और संजीव मुखिया के लिए काम करते थे।