इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने पिछले साल दिसंबर (2023) में औपचारिक रूप से वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सुपरविजन के समक्ष Five Day बैंकिंग का प्रस्ताव रखा था।
इसमें काम करने की स्थिति, स्ट्रेस लेवल के साथ ऑटोमेशन में वृद्धि, 24×7 बैंकिंग सर्विस उपलब्धता को दिखाते हुए 5 डे बैंकिंग के लिए सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की बात रखी थी।
पांच दिवसीय बैंकिंग कॉन्सेप्ट बैंकों के ऑपरेशनल प्रोग्राम को दिखाती है। कारोबार सप्ताह में पांच दिन खुले रहते हैं, जो आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार तक होता है।
इंडियन बैंक एसोसिएशन भारत में विभिन्न कैटेगरी के बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है। यह अब भारत के बैंकिंग कार्य को जीवन संतुलन के वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने की मांग कर रहा।
पहले भारत में बैंक छह-दिवसीय कार्यसप्ताह पर काम करते थे। फिर भारत में 2015 में शुरू किए गए सुधार के कारण भारतीय बैंकों को महीने में दो शनिवार को दो एक्स्ट्रा छुट्टियां दी गई हैं।
वर्तमान आधार पर भारत में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अनिवार्य सार्वजनिक अवकाश रखते हैं और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को काम करते हैं।
प्रस्ताव को वर्तमान में वित्त मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद इसे आगे के विचार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को प्रस्तुत किया जाएगा।