Hindi

UCC बिल क्या है, गोवा में 150 साल से लागू अब उत्तराखंड में

Hindi

क्या है यूसीसी लॉ

यूसीसी बिल ऐसा कानून है जिसमें सभी धर्मों, समुदाओं के लिए कानून एक समान होता है। इसे हिंदी में समान नागरिक संहिता कहते हैं। सभी धर्मों,समुदायों के लिए सामान कानून की वकालत करता है।

Image credits: social media
Hindi

अनुच्छेद 44 के तहत

समान नागरिक संहिता संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत आती है। इसमें कहा गया है कि राज्य पूरे भारत में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

UCC लागू करने वाला पहला राज्य

उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल बहुमत से पारित हो गया है। इस तरह उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जायेगा।

Image credits: social media
Hindi

भारत के GOA में 150 सालों से है UCC

देश में गोवा में लगभग 150 साल पहले UCC लाया गया था। वर्तमान में गोवा भारत की एकमात्र जगह है जहां समान नागरिक संहिता है।

Image credits: social media
Hindi

गोवा में सभी धर्मों के लिए समान कानून

गोवा में सभी धर्मों के लोगों के लिए विवाह, तलाक, विरासत आदि के संबंध में समान कानून है।

Image credits: social media
Hindi

पुर्तगाली नागरिक संहिता से जुड़ी हैं जड़ें

समान नागरिक संहिता की जड़ें 1867 के पुर्तगाली नागरिक संहिता में मिलती हैं, जिसे पुर्तगालियों द्वारा लागू किया गया था और बाद में इसे वर्ष 1966 में नए संस्करण के साथ बदल दिया।

Image credits: social media
Hindi

असम और मध्य प्रदेश में कानून लागू करने को लेकर रुचि

असम और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा सरकार वाले कई राज्यों में भी इसी तरह के कानून लागू करने को लेकर रुचि व्यक्त की गई है।

Image credits: social media

कोटा जेल में रहकर 2 साल की तैयारी,पास की IIT-JEE, पीयूष गोयल की स्टोरी

9 साल की हुई एमएस धोनी की बेटी जीवा, इस क्लास की है स्टूडेंट

काैन से स्कूल में पढ़ता है सानिया मिर्जा का बेटा? क्यों झेली बुली

ब्रिटिश साम्राज्य ने भारत से कितना धन लूटा? आंकड़े चौंका देंगे