Hindi

लिन लैशराम कौन हैं? क्या करती है रणदीप हुड्डा की दुल्हिनया

Hindi

मॉडल और एक्ट्रेस,बिजनेस वुमन भी

लिन लैशराम मणिपुर की जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। साथ ही वह एक बिजनेस वुमन भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंफाल में शादी

लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। इस कपल की शादी इंफाल में 29 नवंबर को हुई।

Image credits: social media
Hindi

फिल्मों में नजर आई

लिन ने प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम और करीना कपूर की जाने जान में काम किया है। इसके अलावा वो उम्रिका, रंगून, कैदी बंदी और एक्सन जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं।

Image credits: social media
Hindi

रिएलिटी शो

लिन लैशराम रिएलिटी शो में भी नजर आई हैं। साल 2012 में वो टेलिविजन रिएलिटी शो किंगफिशर कैलेंडर गर्ल में दिखीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

मणिपुर में जन्म

19 दिसंबर 1985 को इम्फाल, मणिपुर में जन्मी लिन के परिवार में उनके पिता, चंद्रसेन लैशराम, जो पेशे से एक बैंकर हैं, और सरोधिनी लियाशम, एक डॉक्टर और एक बहन रीता लैशराम हैं।

Image credits: social media
Hindi

एजुकेशन

लिन ने सोफिया कॉलेज, मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। टाटा तीरंदाजी अकादमी में तीरंदाजी ट्रेनिंग ली और उसी समय मॉडलिंग करते हुए न्यूयॉर्क में स्टेला एडलर स्टूडियो से अभिनय की कला सीखी।

Image credits: social media
Hindi

करियर

लिन ने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में कैमियो भूमिका से की थी। किंगफिशर कैलेंडर गर्ल शो में राष्ट्रीय टेली पर स्विमसूट में धूम मचाने वाली मणिपुर की पहली मॉडल बनी।

Image credits: social media

च्युइंग गम बेचने से लेकर अखबार बांटने तक, वॉरेन बफेट की जबरदस्त कहानी

UPSC के लिए छोड़ी हाई सैलरी जॉब, 22 साल की उम्र में IES ऑफिसर बने

रैट होल माइनिंग क्या है, जानिए मुन्ना कुरैशी कौन हैं?

इस IAS के पास UPSC इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने तक के नहीं थे पैसे