Hindi

मोहन माझी, ओडिशा CM को जानिए, शिक्षक, सरपंच से मुंख्यमंत्री तक

Hindi

ओडिशा के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री मोहन माझी

मोहन माझी ओडिशा के नए सीएम बनने जा रहे हैं। चार बार विधायक रहे चुके मोहन मांझी एक तेजतर्रार आदिवासी नेता हैं। वह ओडिशा के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री भी होंगे।

Image credits: social media
Hindi

मोहन माझी का शपथ ग्रहण 12 जून को

ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर वे 12 जून को शपथ लेंगे। 2019 से क्योंझर विधानसभा सीट पर काबिज माझी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में 11,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

स्कूल शिक्षक से बने नेता

मोहन चरण माझी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुजी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अब ओडिशा के सीएम बनने जा रहे।

Image credits: social media
Hindi

सरपंच के रूप में हुई थी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत

52 वर्षीय नेता ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत ग्राम परिषद प्रमुख (सरपंच) के रूप में की थी। माझी एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आरएसएस से मजबूत संबंध

मोहन माझी को ओडिशा विधानसभा में उनके प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। आरएसएस से मजबूत संबंध रखने वाले माझी ने भाजपा की ओडिशा राज्य इकाई में बड़े पैमाने पर काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक थे माझी

माझी पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक थे और 52 साल की उम्र में वह सबसे कम उम्र के उम्मीदवार थे।

Image credits: social media
Hindi

मोहन माझी के पास है LLB की डिग्री

मोहन माझी ने झुमपुरा हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी और अनादापुर कॉलेज से 12वीं कक्षा पास की। क्योंझर के चंद्र शेखर कॉलेज से बीए की डिग्री, ढेंकनाल लॉ कॉलेज से LLB की डिग्री हासिल की।

Image Credits: social media