शादी फंक्शन में जमकर नाचे आमिर खान के दामाद, बेटी ने भी खूब लगाए ठुमके
Bollywood Jan 08 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
उदयपुर में आमिर खान की बेटी की शादी
आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी उदयपुर, राजस्थान में धूमधाम से हो रही है। सोमवार को उनकी और नूपुर शिखरे की मेहंदी सेरेमनी हुई।
Image credits: instagram
Hindi
मेहंदी में जमकर नाचे आयरा खान-नूपुर शिखरे
मेहंदी सेरेमनी के दौरान आयरा खान और नूपुर शिखरे ने जमकर डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
आयरा खान 'नचदे ने सारे' पर नाचीं
आयरा खान मेहंदी के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ स्टार 'बार-बार देखो' के गाने 'नचदे ने सारे' पर परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं।
Credits: Instagram
Hindi
नूपुर शिखरे बादशाह के गाने 'जुगनू' पर नाचे
वीडियो में देखा जा सकता है कि नूपुर शिखरे बादशाह के पॉपुलर सॉन्ग 'जुगनू' पर डांस कर रहे हैं। उनके साथ मिथिला पालकर और जायन मैरी भी दिखाई दे रही हैं।
Credits: Instagram
Hindi
कपल डांस करते दिखे आयरा-नूपुर
आयरा और नूपुर की सेरेमनी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों को कपल डांस करते देखा जा सकता है।
Credits: Instagram
Hindi
आयरा की सौतेली मां किरण राव भी खूब झूमीं
वायरल वीडियो में आयरा की सौतेली मां यानी आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी मस्ती में झूमती नज़र आ रही हैं।
Credits: Instagram
Hindi
10 जनवरी को आयरा-नूपुर की शादी
आयरा-नूपुर की शादी 10 जनवरी को शाम 4 बजे उदयपुर के मयूर बाग़ में होगी। इससे पहले 9 जनवरी को उनकी संगीत सेरेमनी होगी। बता दें कि आयरा और नूपुर 3 दिसंबर को रजिस्टर मैरिज कर चुके हैं।