Hindi

बेटी बनी दुल्हन तो आमिर खान ने भी रचाई मेहंदी, देखें तस्वीरें-वीडियो

Hindi

शादी के बंधन में बंधी आमिर खान की लाडली आयरा

आमिर खान की लाडली आयरा खान की शादी 10 जनवरी को उदयपुर में हुई। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आयरा खान ने नूपुर शिखरे के साथ व्हाइट वेडिंग की

आयरा खान और नूपुर शिखरे की उदयपुर में व्हाइट वेडिंग हुई है, जो आमतौर पर ईसाई कम्युनिटी में होती है। वायरल वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं।

Credits: Instagram
Hindi

बेटी की शादी के आमिर खान ने भी मेहंदी रचाई

बेटी आयरा की शादी में आमिर खान ने भी अपने हाथ में मेहंदी रचाई। वायरल तस्वीरों में वे अपने हाथ की मेहंदी दिखाते भी नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

संगीत सेरेमनी में गाना गाते नज़र आए थे आमिर खान

इससे पहले 9 जनवरी को उदयपुर में ही आयरा खान और नूपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें आमिर खान गाने गाते भी नज़र आए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

संगीत सेरेमनी में खूबसूरत दिखे आयरा-नूपुर

संगीत सेरेमनी के दौरान आयरा खान और नूपुर शिखरे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पजामा पार्टी में कपल डांस करते दिखे थे आयरा-नूपुर

आयरा खान और नूपुर शिखरे की पजामा पार्टी 8 जनवरी को हुई थी। इसमें दोनों को बाहों में बाहें डालकर कपल डांस करते देखा गया था।

Credits: Instagram
Hindi

आयरा की मेहंदी की खूबसूरत तस्वीर हुई थी वायरल

8 जनवरी को आयरा खान की मेहंदी सेरेमनी धूमधाम से हुई थी। इस मौके से उनकी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Image credits: Instagram

2024 में Ayushmann Khurrana की आ रहीं धांसू फिल्में, बताई दिल की बात

'12वीं फेल' की IRS श्रद्धा जोशी मेधा शंकर, Real Life में इतनी पढ़ी-लिखी

अक्षय कुमार की सबसे महंगी फिल्म, जिसके डिजास्टर होने पर वो खूब रोए थे

कौन है वह एक्टर, जो शाहरुख़-सलमान से ज्यादा HIT देकर भी सुपरस्टार नहीं