आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे साल 2024 में यूनिक कंटेंट वाली फिल्में करने जा रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने कहा, 'साल 2024 में सिर्फ मैं अपने दिल की बात ही मानूंगा । अब वहीं फिल्में सिलेक्ट करूंगा जो मैं खुद थिएटर में जाकर देख सकूं ।
आयुष्मान खुराना ने मेरे कुछ बेहद दिलचस्प स्टोरी पर फिल्में करने जा रहा हूं। समय आने पर इसकी डिटेल शेयर करूंगा।
आय़ुष्मान खुराना की साल 2023 में 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज़ हुई थी ।
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना यंग जनरेशन की एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ नज़र आए थे। दोनों की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी ।
आयुष्मान खुराना की 'विक्की डोनर', 'बाला', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल सावधान' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्में सुपरहिट हो चुकी हैं।
'12वीं फेल' की IRS श्रद्धा जोशी मेधा शंकर, Real Life में इतनी पढ़ी-लिखी
अक्षय कुमार की सबसे महंगी फिल्म, जिसके डिजास्टर होने पर वो खूब रोए थे
कौन है वह एक्टर, जो शाहरुख़-सलमान से ज्यादा HIT देकर भी सुपरस्टार नहीं
देश का सबसे बड़ा स्टार, SRK,अमिताभ, रजनी नहीं, विदेशों में फैन फॉलोइंग