Hindi

2023 में 11 फिल्मों का मुनाफा सबसे ज्यादा, SRK की मूवी टॉप 7 में नहीं

Hindi

1. द केरल स्टोरी

30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 238.87 करोड़ रुपए कमाए। यानी फिल्म को 694.23% का प्रॉफिट हुआ और यह इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. ग़दर 2

फिल्म का प्रॉफिट 600.66% रहा। इस फिल्म का निर्माण 75 करोड़ रुपए में हुआ, जबकि इसने लाइफटाइम 525 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Facebook
Hindi

3. ओपनहाइमर

हॉलीवुड की इस फिल्म को हिंदी में रिलीज करने के लिए 45 करोड़ रुपए का खर्च हुआ, जबकि इसने 129 करोड़ रुपए कमाए। यानी फिल्म का प्रॉफिट 186.66 फीसदी रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

4. फ़ास्ट X

इस हॉलीवुड फिल्म को हिंदी में रिलीज करने के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च किए गए। फिल्म ने 108.83 करोड़ कमाकर 172.07 प्रतिशत का प्रॉफिट दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

5. 12th फेल

20 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51.93 करोड़ रुपए कमाए। यानी कि फिल्म लगभग 159.65 फीसदी के मुनाफे में रही।

Image credits: Facebook
Hindi

6. मिशन इम्पॉसिबल : डेड रॉकिंग पार्ट वन

हिंदी में इस फिल्म को रिलीज करने का खर्च 50 करोड़ रुपए रहा। जबकि इसकी कमाई 120 करोड़ रुपए की हुई। इस तरह फिल्म का प्रॉफिट 140% रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

7.OMG 2

इस फिल्म का प्रॉफिट 130.76 फीसदी रहा। बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्माण लगभग 65 करोड़ रुपए में हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

8. पठान

फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए में हुआ और इसने 543.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यानी फिल्म का प्रॉफिट 117.28 फीसदी रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

9. Leo (हिंदी)

थलापति विजय स्टारर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज करने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए। फिल्म ने 32.21 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म का प्रॉफिट 114.73 फीसदी रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

10. जवान

300 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 640.42 करोड़ रुपए रहा। फिल्म का प्रॉफिट 113.47 फीसदी रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

11. फुकरे 3

बॉक्स ऑफिस पर 112.31 प्रतिशत का प्रॉफिट उठाने वाली इस फिल्म का निर्माण 45 करोड़ में हुआ। फिल्म का कलेक्शन 95.54 करोड़ रुपए रहा।

Image Credits: Facebook