Hindi

'आदिपुरुष' पर भड़के फिल्म के ही दशरथ, खोल डाली मेकर्स की पोल

Hindi

'आदिपुरुष' के दशरथ फिल्म देखकर शॉक्ड

'आदिपुरुष' पर छिड़े विवाद के बीच इस फिल्म में दशरथ का रोल निभाने वाले अभिनेता कृष्णा कोटियन ने कहा है कि वे फिल्म देखकर शॉक्ड रह गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

हनुमान के डायलॉग सुनकर हुआ दुख

कृष्णा कोटियन ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि हनुमान भक्त होने के नाते फिल्म में उनके किरदार को जिस तरह के डायलॉग दिए गए हैं, उससे वे दुखी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मनोज मुंतशिर के बयान पर पलटवार

मनोज मुंतशिर का कहना है कि उन्होंने डायलॉग युवा जनरेशन को देखकर लिखे हैं। इस पर कृष्णा का कहना है कि युवा जनरेशन को अच्छे से पता है कि उनके लिए कौनसी भाषा सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रेशर में बदल रहे आदिपुरुष के डायलॉग

कृष्णा ने इस बातचीत में मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वे फिल्म के डायलॉग्स दबाव में आकर बदल रहे हैं, अपनी मर्जी से नहीं।"

Image credits: Instagram
Hindi

बदलाव मायने नहीं रखा : कृष्णा कोटियन

कृष्णा कोटियन कहते हैं, "बदलाव अब मायने नहीं रखता। क्योंकि बात सिर्फ डायलॉग्स की कहीं है। कई चीजें हैं, जैसे कि राम को गुस्से में दिखाया है, जबकि राम प्रेम के प्रतीक हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्म बनाने 400 करोड़ किसने दिए: कृष्णा

कृष्णा ने इसी इंटरव्यू में सवाल उठाया, "मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें फिल्म बनाने के लिए 400 करोड़ रुपए किसने दे दिए। शायद उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी होगी।"

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्म देखकर शॉक्ड हुए कृष्णा कोटियन

कृष्णा ने अपने बयान में बताया, "जब मैंने फिल्म देखी तो समझ गया कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने रिलीज के एक दिन बाद फिल्म देखी तो मैं भाषा, लुक और फिल्म के फील को देखकर बहुत शॉक्ड था।"

Image credits: Instagram
Hindi

कई फिल्मों में दिखे कृष्णा कोटियन

कृष्णा कोटियन को 'आदिपिरुष' से पहले 'दरबार', 'सूर्यवंशी', 'दृश्यम ' और 'गांधी गोडसे एक युद्ध' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image Credits: Instagram