'आदिपुरुष' पर छिड़े विवाद के बीच इस फिल्म में दशरथ का रोल निभाने वाले अभिनेता कृष्णा कोटियन ने कहा है कि वे फिल्म देखकर शॉक्ड रह गए थे।
कृष्णा कोटियन ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि हनुमान भक्त होने के नाते फिल्म में उनके किरदार को जिस तरह के डायलॉग दिए गए हैं, उससे वे दुखी हैं।
मनोज मुंतशिर का कहना है कि उन्होंने डायलॉग युवा जनरेशन को देखकर लिखे हैं। इस पर कृष्णा का कहना है कि युवा जनरेशन को अच्छे से पता है कि उनके लिए कौनसी भाषा सही है।
कृष्णा ने इस बातचीत में मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वे फिल्म के डायलॉग्स दबाव में आकर बदल रहे हैं, अपनी मर्जी से नहीं।"
कृष्णा कोटियन कहते हैं, "बदलाव अब मायने नहीं रखता। क्योंकि बात सिर्फ डायलॉग्स की कहीं है। कई चीजें हैं, जैसे कि राम को गुस्से में दिखाया है, जबकि राम प्रेम के प्रतीक हैं।"
कृष्णा ने इसी इंटरव्यू में सवाल उठाया, "मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें फिल्म बनाने के लिए 400 करोड़ रुपए किसने दे दिए। शायद उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी होगी।"
कृष्णा ने अपने बयान में बताया, "जब मैंने फिल्म देखी तो समझ गया कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने रिलीज के एक दिन बाद फिल्म देखी तो मैं भाषा, लुक और फिल्म के फील को देखकर बहुत शॉक्ड था।"
कृष्णा कोटियन को 'आदिपिरुष' से पहले 'दरबार', 'सूर्यवंशी', 'दृश्यम ' और 'गांधी गोडसे एक युद्ध' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।