Hindi

वो 10 एक्ट्रेस, जो शादी करने और मां बनने के बाद फिल्मों से हुईं गायब

Hindi

मां बनने के बाद फ़िल्में छोड़ेंगी अनुष्का शर्मा

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और कहा यह भी जा रहा है कि दूसरे बेबी को जन्म देने के बाद वे एक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ देंगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

असिन थोट्टूमकल

साउथ इंडियन एक्ट्रेस असिन ने बॉलीवुड में 'गजनी' जैसी फिल्म की। लेकिन 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद वे फिल्मों से दूर हो गईं। असिन अब एक बेटी की मां भी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में कई पॉपुलर फ़िल्में दीं, लेकिन 2001 में अक्षय कुमार से शादी करने के बाद वे फिल्मों से दूर हो गईं। ट्विंकल दो बच्चों (एक बेटा, एक बेटी) की मां हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

दिशा वाकाणी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का रोल कर चुकीं दिशा वाकाणी 2017 में मां बनीं और एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हो गईं। बेटी के जन्म के बाद 2022 में वे बेटे की मां बन चुकी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

नम्रता शिरोड़कर

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने 2005 में महेश बाबू से शादी की और फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। नम्रता दो बच्चों की मां हैं और 19 साल से फिल्मों से दूर हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

दीपिका कक्कड़

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने जुलाई में बेटे को जन्म दिया। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां बनने के बाद वे इंडस्ट्री छोड़ देंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

मंदाकिनी

अपने जमाने की खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी ने 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्मों में काम किया और फिर 1990 के दशक में शादी करने और मां बनने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

Image credits: Facebook
Hindi

मीनाक्षी शेषाद्री

मीनाक्षी शेषाद्री 1980 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 1995 में शादी की और यूएस शिफ्ट हो गईं।वे दो बच्चों की मां हैं और शादी के बाद से ही फिल्मों से गायब हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

माही विज

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने कई शोज में काम किया। 2011 में उन्होंने जय भानुशाली से शादी की और वे 3 बच्चों की मां हैं। उन्होंने 2019 में बेटो को जन्म देने के बाद काम से ब्रेक लिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

नीतू सिंह

अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं नीतू सिंह ने 1980 में ऋषि कपूर से शादी की और इसी साल वे बेटी रिद्धिमा की मां बनीं। इसके बाद वे 26 साल फिल्मों से दूर रहीं।

Image credits: Facebook

गणपत समेत October 2023 में रिलीज हो रही ये 7 धांसू फिल्में

प्रभास ने Salaar हिट कराने अपनाया ऐसा पैंतरा तो SRK ने खेला माइंड गेम

Jawan ने Pathaan को पीटा, SRK की फिल्म ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड

हीरो भी प्लास्टिक सर्जरी की दुकान, एक ने तो कराया ठुड्डी पर काम