Athiya Shetty के बेबी बंप पर टिकी KL Rahul की निगाहें,देखें Viral PICS
Bollywood Jan 13 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@KL Rahul
Hindi
केएल राहुल ने शेयर की तस्वीरें
गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी में अथिया अपने पति केएल राहुल के साथ टूर पर मौजूद थीं। क्रिकेटर केएल राहुल नेअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत शांत रहते हैं, लेकिन इस बार तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
केएल राहुल ने शेयर किए आराम के पल
ऑस्ट्रेलिया टूर से अपनी और पत्नी की कुछ बेहद दिलचस्प और अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे उनकी प्रेगनेंट वाइफ के लेकर कॉफी डेट पर पहुंचे थे।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
अथिया को निहारते रह गए राहुल
पहली तस्वीर में केएल राहुल सड़क किनारे एक कैफे में बैठे कॉफी का मजा लेते नजर आ रहे हैं। वे किसी को देख ( शायद अथिया शेट्टी) को देख रहे हैं।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
खिलखिलाकर हंस रहीं अथिया
एक और तस्वीर में केएल और अथिया का एक कैफे के बाहर बैठे हुए हैं। स्वेटर और ओवरसाइज़्ड ग्रे डेनिम पहने हुए अथिया कॉफी पीते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
केएल राहुल दिखे कूल मूड में
वहीं उनके पति केएल राहुल उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे. वह उन्हें और उनके बेबी बंप को प्यार भरी नजरों से देखते हुए नजर आए।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
अथिया औप राहुल ने ली एक दूसरे की तस्वीरें
एक तस्वीर में केएल राहुल रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शायद दूसरी तरफ मौजूद अथिय शेट्टी ने ली थी।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
बीच पर हु खूब मस्ती
केएल ने ऑस्ट्रेलिया बीच की कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: @KL Rahul
Hindi
ब्लू झील ने किया फैंस को अट्रेक्ट
केएल राहुल ने एक शांत झील की भी पिक्स शेयर की है। जो खूबसूरत नजारा यहां का दिख रहा है।