Hindi

Athiya Shetty के बेबी बंप पर टिकी KL Rahul की निगाहें,देखें Viral PICS

Hindi

केएल राहुल ने शेयर की तस्वीरें

गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी में अथिया अपने पति केएल राहुल के साथ टूर पर मौजूद थीं।  क्रिकेटर केएल राहुल नेअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत शांत रहते हैं, लेकिन इस बार तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @KL Rahul
Hindi

केएल राहुल ने शेयर किए आराम के पल

ऑस्ट्रेलिया टूर से अपनी और पत्नी की कुछ बेहद दिलचस्प और अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे उनकी प्रेगनेंट वाइफ के लेकर कॉफी डेट पर पहुंचे थे। 

Image credits: @KL Rahul
Hindi

अथिया को निहारते रह गए राहुल

पहली तस्वीर में केएल राहुल सड़क किनारे एक कैफे में बैठे कॉफी का मजा लेते नजर आ रहे हैं। वे किसी को देख ( शायद अथिया शेट्टी) को देख रहे हैं।

Image credits: @KL Rahul
Hindi

खिलखिलाकर हंस रहीं अथिया

एक और तस्वीर में केएल और अथिया का एक कैफे के बाहर बैठे हुए हैं। स्वेटर और ओवरसाइज़्ड ग्रे डेनिम पहने हुए अथिया कॉफी पीते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: @KL Rahul
Hindi

केएल राहुल दिखे कूल मूड में

वहीं उनके पति केएल राहुल उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे. वह उन्हें और उनके बेबी बंप को प्यार भरी नजरों से देखते हुए नजर आए।

Image credits: @KL Rahul
Hindi

अथिया औप राहुल ने ली एक दूसरे की तस्वीरें

एक तस्वीर में केएल राहुल रोड क्रॉस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर  शायद दूसरी तरफ मौजूद अथिय शेट्टी ने ली थी। 

Image credits: @KL Rahul
Hindi

बीच पर हु खूब मस्ती

केएल ने ऑस्ट्रेलिया बीच की कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं।   

Image credits: @KL Rahul
Hindi

ब्लू झील ने किया फैंस को अट्रेक्ट

केएल राहुल ने एक शांत झील की भी पिक्स शेयर की है। जो खूबसूरत नजारा यहां का दिख रहा है। 

Image credits: @KL Rahul

एक्टिंग करते-करते खूंखार विलेन बन गया मौलाना, अब पढ़ा रहा इस्लाम का पाठ

महाफ्लॉप एक्टर, जिसकी 17 में से 13 मूवी डिजास्टर, 10 की कमाई 1CR से कम

30 साल पुरानी वो हिट मूवी,SRK,सलमान भागे शूटिंग से, Hrithik पकड़कर लाए

82 में ऐसे जवानों को फेल करते अमिताभ बच्चन, डाइट सीक्रेट का हुआ खुलासा