Hindi

करन जौहर क्यों बने 2 बच्चों के कुंवारे बाप? फिल्ममेकर ने खुद बताई वजह

Hindi

दो बच्चों के बिन ब्याहे पिता करन जौहर

करन जौहर ने भले ही अब तक शादी नहीं की है। लेकिन वे दो बच्चों (जुड़वां यश और रूही) के पिता है, जिनका जन्म 2017 में सरोगेसी से हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

सरोगेसी से पिता क्यों बने करन जौहर?

करन ने द वीक से बातचीत में सरोगेसी से पिता बनने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, "जब मैं 40 साल का हुआ तो मां से पूछा की मेरी ज़िंदगी का क्या प्लान है। क्योंकि शादी तय नहीं थी।"

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर ने मां को क्या जवाब दिया?

बकौल करन जौहर, "मैंने मां से कहा कि मैं बच्चे चाहता हूं। वे यह सुनकर बेहद खुश हुईं। लेकिन मैं अपना वक्त ले रहा था।"

Image credits: Instagram
Hindi

मां ने करन जौहर को बच्चों के बारे में याद दिलाया

करन कहते हैं, "मां ने सालभर बाद फिर याद दिलाया। मैंने उन्हें तब बताया जब डॉक्टर ने 3 महीने की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की। बच्चों का जन्म अप्रैल में होना था, लेकिन फ़रवरी में हो गया।"

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर ने मजबूरी में की घोषणा

करन जौहर कहते हैं, "जब मुझे पता चला कि कुछ न्यूजपेपर्स ये स्टोरी चला रहे थे तो मुझे फ्लाइट से इसकी आधिकारिक घोषणा करनी पड़ी, जो लंदन जा रही थी। मैं एक महीने बाद अस्पताल जा सका था।"

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर के बच्चों की नहीं होती ट्रोलिंग

करन के मुताबिक़, जहां लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो वहीं उन्हें इस बात का ताज्जुब होता है कि उनके बच्चों को इंटरनेट पर खूब प्यार मिलता है। उन्हें लेकर कोई निगेटिव कमेन्ट नहीं आता।

Image credits: Instagram
Hindi

2017 में हुआ करन जौहर के बच्चों का जन्म

करन जौहर के बच्चों का जन्म फ़रवरी 2017 में सरोगेसी से हुआ। उन्होंने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर यश और बेटी का नाम मां हीरू के नाम को पलटकर रूही रखा है।

Image credits: Instagram

दर्जनों हिट फिल्में, Star एक्ट्रेस की पहली पसंद,1 गलती ने किया बर्बाद

रिलीज डेट बदलते ही फूटी प्रभास की किस्मत, 3 फिल्मों को 550 CR का घाटा

इमरान हाशमी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार देखिए एक्टर का कार कलेक्शन

10 साल 5 फिल्में, 2 हुईं डिजास्टर, हर दिन 3.26 लाख कमाता है ये एक्टर