Hindi

आदिपुरुष के लिए मुसीबत बनीं ये 8 मिस्टेक, क्या आपने की नोटिस

Hindi

'आदिपुरुष' में छपरी डायलॉग पर बवाल

'आदिपुरुष' में मूवी में सबसे बड़ा विवाद डायलॉग को लेकर है । 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की' जैसे  संवादों को दर्शकों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

Image credits: Twitter
Hindi

इंद्रजीत के टैटू पर उठे सवाल

राणव का बेटा मेघनाथ अति बलशाली और पितृ भक्त था । उसकी छवि भी लोगों के मन में अंकित है । आदिपुरुष में इंद्रजीत की बॉडी पर दिखाए गए टैटू को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है।

Image credits: facebook
Hindi

सीता के परिधान पर बवाल

'आदिपुरुष' में जानकी की ड्रेस को लेकर भी दर्शक बहुत ज्यादा सेटिसफाई नहीं हैं। लोगों के मन में सीता मां की जो छवि है उसमें भगवा और सफेद परिधान ही फिट बैठते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ बना वाहन

धन के देवता कुबेर के पास पुष्पक विमान था । जिसे उनके भाई रावण ने बलपूर्वक छीन लिया था। आदिपुरुष में रावण को चमगादड़ में उड़ान भरते दिखाया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

दशानन के सिरों का बदला स्टाइल

'आदिपुरुष' में रावण के दस सिरों को एक लाइन में ना दिखाकर ऊपर नीचे में दिखाया गया है। उनके हेयर स्टाइल को विराट कोहली से कम्पेयर किया जा रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

स्वर्ण लंका को बताया काली

'आदिपुरुष' में स्वर्ण लंका पर कालिख मढ़ दी गई है । दर्शकों को ये डार्क शेड की लंका बिल्कुल पसंद नहीं आई है।

Image credits: instagram
Hindi

नेपाल के दो शहरों आदिपुरुष को किया बैन

नेपाल की राजधानी काठमांडू और हिल स्टेशन पोखरा में आदिपुरुष को किया बैन किया जा चुका है। दरअसल जानकी को भारती की बेटी बताने से नेपाली जनता नाराज है।

Image credits: adipurush instagram
Hindi

आदिपुरुष में फैक्ट के साथ हुई छेड़छाड़

'आदिपुरुष' में रावण की कैद में सीताजी हनुमान जी को चूड़ी देती हैं, वहीं 'रामचरितमानस' में चूड़ामणि का जिक्र है।

Image credits: facebook

'आदिपुरुष' पर भड़के फिल्म के ही दशरथ, खोल डाली मेकर्स की पोल

आदिपुरुष के लंकेश से जुड़े ये बड़े विवाद, सैफ को रखा प्रमोशन से दूर

आदिपुरुष के इन 12 एक्टर्स को क्या पहचान पाए आप?

RARKPK : आखिर किसकी याद दिला रहा आलिया भट्ट- रणवीर सिंह का रोमांस ?