'आदिपुरुष' में मूवी में सबसे बड़ा विवाद डायलॉग को लेकर है । 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की' जैसे संवादों को दर्शकों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
राणव का बेटा मेघनाथ अति बलशाली और पितृ भक्त था । उसकी छवि भी लोगों के मन में अंकित है । आदिपुरुष में इंद्रजीत की बॉडी पर दिखाए गए टैटू को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है।
'आदिपुरुष' में जानकी की ड्रेस को लेकर भी दर्शक बहुत ज्यादा सेटिसफाई नहीं हैं। लोगों के मन में सीता मां की जो छवि है उसमें भगवा और सफेद परिधान ही फिट बैठते हैं।
धन के देवता कुबेर के पास पुष्पक विमान था । जिसे उनके भाई रावण ने बलपूर्वक छीन लिया था। आदिपुरुष में रावण को चमगादड़ में उड़ान भरते दिखाया गया है।
'आदिपुरुष' में रावण के दस सिरों को एक लाइन में ना दिखाकर ऊपर नीचे में दिखाया गया है। उनके हेयर स्टाइल को विराट कोहली से कम्पेयर किया जा रहा है।
'आदिपुरुष' में स्वर्ण लंका पर कालिख मढ़ दी गई है । दर्शकों को ये डार्क शेड की लंका बिल्कुल पसंद नहीं आई है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू और हिल स्टेशन पोखरा में आदिपुरुष को किया बैन किया जा चुका है। दरअसल जानकी को भारती की बेटी बताने से नेपाली जनता नाराज है।
'आदिपुरुष' में रावण की कैद में सीताजी हनुमान जी को चूड़ी देती हैं, वहीं 'रामचरितमानस' में चूड़ामणि का जिक्र है।