Hindi

ना टॉयलेट, ना पानी...एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में घंटों फंसी रही एक्ट्रेस

Hindi

मुसीबत में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ शनिवार सुबह बड़ा कांड हो गया। वे एयरपोर्ट के ऐरोब्रिज में घंटों फंसी रहीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर आपबीती साझा की है।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका आप्टे ने बयां किया दर्द

राधिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि शनिवार सुबह 8:30 की उनकी फ्लाइट थी, जो यह 10:50 तक बोर्ड नहीं हुई। लेकिन फ्लाइट ने बोर्डिंग का कहकर सभी को ऐरोब्रिज में भेजा और उसे लॉक कर दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

कई घंटे ऐरोब्रिज में फंसी रहीं राधिका

राधिका ने कहा कि छोटे बच्चों, बुजुर्गों सहित अन्य यात्रियों के साथ वे वहां घंटों बंद रहीं। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा नहीं खोला और स्टाफ को इसके बारे में अंदाजा नहीं था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों बनी राधिका आप्टे संग ऐसी स्थिति

राधिका ने लिखा है कि फ्लाइट के क्रू में बदलाव हुआ था और नए क्रू का इंतज़ार किया जा रहा था और कोई भी नहीं (यात्रियों में से) जानता था कि वे कितने समय वहां (ऐरोब्रिज) बंद रहेंगे।

Credits: Instagram
Hindi

महिला बोलती रही- कोई दिक्कत नहीं है

राधिका के मुताबिक़, उन्होंने बाहर की एक बेवकूफ महिला स्टाफ से बात की, जिसने कहा कि कोई दिक्कत, देरी नहीं है। उनके मुताबिक़, ना तो वहां पानी था, ना ही टॉयलेट। इसी हाल में सब फंसे रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई एयरपोर्ट की है घटना!

राधिका ने  खुलासा नहीं किया कि घटना कहां की है, लेकिन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह सब मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ और जिस फ्लाइट की वे बात कर रही हैं, वह इंडिगो की है। 

Image credits: Instagram

करन जौहर क्यों बने 2 बच्चों के कुंवारे बाप? फिल्ममेकर ने खुद बताई वजह

दर्जनों हिट फिल्में, Star एक्ट्रेस की पहली पसंद,1 गलती ने किया बर्बाद

रिलीज डेट बदलते ही फूटी प्रभास की किस्मत, 3 फिल्मों को 550 CR का घाटा

इमरान हाशमी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार देखिए एक्टर का कार कलेक्शन