उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरिया निशंक की बेटी आरुषि निशंक धोखाधड़ी की वजह से चर्चा में है। उन्होंने प्रोड्यूसर मानसी बागला-वरुण बागला पर 4 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
आरुषि ने दावा किया है कि प्रोड्यूसर्स मानसी-वरुण ने उन्हें फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में अहम् रोल देने का वादा किया था, जिसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर लीड रोल में हैं।
आरुषि के मुताबिक़, प्रोड्यूसर्स ने उनसे फिल्म में 5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट कराए और 20% मुनाफ़ा और फिल्म में अहम् रोल देने का वादा किया। लेकिन बाद में उन्होंने किसी और हीरोइन को ले लिया।
आरुषि निशंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, वे कत्थक डांसर, एक्ट्रेस, फिल्म प्रोड्यूसर, पर्यावरणविद, TEDx स्पीकर और स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजक हैं।
आरुषि निशंक को म्यूजिक वीडियोज से पहचान मिली है। खासकर जुबिन नौटियाल के गाने 'वफ़ा ना रास आई' में उन्हें खूब पसंद किया गया था, जिसे 318 मिलियन से ज्यादा व्यू मिले।
आरुषि ने मूवी Tarini की है। हिमश्री फिल्म्स उनका प्रोडक्शन हाउस है, जिसके बैनर तले वे वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' बना चुकी हैं, जिसमें दिव्येंदु शर्मा-मुक्ति मोहन लीड रोल में थे।