Hindi

Green Dress की इतनी वायरल हुई PIC, Google को बनाना पड़ा नया सर्च इंजन

Hindi

साल 2001 में बनाया गया टूल

Google Image search engine का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ये अपडेटेड टूल साल 2001 में बनाया गया था।

Image credits: social media
Hindi

एक्ट्रेस की ड्रेस ने मचाया कोहराम

गूगल सर्च इंजन की कहानी बहुत इंटरस्टिंग है। इसके पीछे एक एक्ट्रेस और वायरल ड्रेस जिम्मेदार है ना कि को टेक्नीकल इश्यू ।

Image credits: social media
Hindi

जेनिफर ने पहनी फ्रंट स्लिट ड्रेस

1999 में, डिजाइनर Donatella Versace ने फ्रंट स्लिट के साथ ग्रीन रेशम की शिफॉन ड्रेस पहनी थी।

Image credits: social media
Hindi

कई बड़े इवेंट में छाई ग्रीन ड्रेस

यह ड्रेस वर्साचे ने 1999 मेट गाला में खुद पहनी थी। इसे 2000 की शुरुआत में मॉडल एम्बर वैलेटा ने एक फैंशन शो में पहनी थी ।

Image credits: social media
Hindi

जेनिफर लोपेज ने ग्रेमी अवार्डस में लूटी महफिल

जेनिफर लोपेज ने यह हाई स्लिट ड्रेस 23 फरवरी 2000 को उस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहनी थी। जैसे ही वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, उनके स्टाइल ने तहलका मचा दिया था ।

Image credits: social media
Hindi

टॉप स्टार डेविड डचोवनी ने भी जताई थी हैरानी

डेविड डचोवनी ने जेनिफर लोपेज को अवार्ड देते समय चुटकी ली थी, उन्होंने फ़ोटोग्राफ़र से कहा, "5 या 6 सालों में यह पहली बार है कोई भी मेरी ओर नहीं देख रहा है।"

Image credits: social media
Hindi

जेनिफर ने लूटी पूरी लाइम लाइट

अवार्ड सेरेमनी के कई हफ्तों बाद तक जेनिफर लोपेज अपनी gree Versace dress में न्यूज़ में छाई रहीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

Google पर हुआ ट्रैफिक जाम

हरे रंग की इस ड्रेस में लोपेज़ की तस्वीरों को केवल 24 घंटों में ग्रैमी वेबसाइट से 6 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

गूगल ने बड़ी सैलरी पर हायर किए एक्सपर्ट

गूगल ने इसके बाद तस्वीरों को सर्च करने के लिए नया टूल डेव्लप करने का फैसला किया था । इसके लिए इंजीनियर हुइकन झू और मैनेजर सुसान वोज्स्की को नियुक्त किया था।

Image credits: social media
Hindi

गूगल इमेज सर्च इंजन का होता है जमकर इस्तेमाल

Google सर्च इंजन को आधिकारिक रूप से जुलाई 2001 में लॉन्च किया गया था । 2010 तक, यह 10 बिलियन से अधिक तस्वीरों को स्टोर कर चुका था।

Image Credits: SOCIAL MEDIA