पाकिस्तानी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आतिफ असलम ( Atif Aslam) तकरीबन सात साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।
आतिफ असलम फिल्म Love story of 90’S (LSO’90) में एक रोमांटिक सॉन्ग के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर कसारिया ने LSO90 को फैमिली ड्रामा बताया है, उन्होंने दावा किया है कि ये मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की याद दिलाएगी ।
आतिफ असलम को भारत में फिर मौका दिए जाने के लेकर प्रोड्यूसर ने कहा, ये कभी ना कभी तो होना ही था ।
प्रोड्यूसर कसारिया ने खुलासा किया कि उनकी टीम एक "लीड" सॉन्ग चाहती थी, आतिफ इस रोमांटिक युगल के लिए परफेक्ट लग रहे थे।
आतिफ असलम को कसारिया का यह आइडिया बेहद पसंद आ गया था। इसके बाद उन्होंने हामी भर दी थी।
म्यूजिक डायरेक्टर राहुल नायर द्वारा रचित, इसके वीडियो सॉन्ग में अध्ययन सुमन और मिस यूनिवर्स डीवा, दिविता राय को शामिल किया गया है। इसे शिमला में शूट किया गया है।
आतिफ असलम, आखिरी बार 'हम चार' और 'नमस्ते इंग्लैंड' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ दी थी।
इससे पहले केंद्र सरकार ने 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान के एक्टर, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, टेक्नीशियन के भारत में काम करने और लाइव परफॉरमेंस को बैन कर दिया था ।