कौन है फेमस पाकिस्तानी सिंगर जो कर रहा की बॉलीवुड में वापसी
Entertainment news Feb 09 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
आतिफ असलम बॉलीवुड में दे चुके सुपरिहट सॉन्ग
पाकिस्तानी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आतिफ असलम ( Atif Aslam) तकरीबन सात साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
रोमांटिक सॉन्ग में देंगे आवाज़
आतिफ असलम फिल्म Love story of 90’S (LSO’90) में एक रोमांटिक सॉन्ग के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
DDLJ की याद दिलाएंगे रोमांटिक सॉन्ग
फिल्म प्रोड्यूसर कसारिया ने LSO90 को फैमिली ड्रामा बताया है, उन्होंने दावा किया है कि ये मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की याद दिलाएगी ।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म प्रोड्यूसर कसारिया ने दी दलील
आतिफ असलम को भारत में फिर मौका दिए जाने के लेकर प्रोड्यूसर ने कहा, ये कभी ना कभी तो होना ही था ।
Image credits: social media
Hindi
आतिफ असलम को चुनने की वजह
प्रोड्यूसर कसारिया ने खुलासा किया कि उनकी टीम एक "लीड" सॉन्ग चाहती थी, आतिफ इस रोमांटिक युगल के लिए परफेक्ट लग रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
आतिफ असलम ने भरी हामी
आतिफ असलम को कसारिया का यह आइडिया बेहद पसंद आ गया था। इसके बाद उन्होंने हामी भर दी थी।
Image credits: social media
Hindi
आतिफ असलम के गाने पर एक्ट करेंगे ये कलाकार
म्यूजिक डायरेक्टर राहुल नायर द्वारा रचित, इसके वीडियो सॉन्ग में अध्ययन सुमन और मिस यूनिवर्स डीवा, दिविता राय को शामिल किया गया है। इसे शिमला में शूट किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
सात साल इन गानों में सुनी गई आतिफ असलम की आवाज़
आतिफ असलम, आखिरी बार 'हम चार' और 'नमस्ते इंग्लैंड' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ दी थी।
Image credits: social media
Hindi
केंद्र सरकार ने पाक कलाकारों पर लगाया बैन
इससे पहले केंद्र सरकार ने 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान के एक्टर, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, टेक्नीशियन के भारत में काम करने और लाइव परफॉरमेंस को बैन कर दिया था ।