Hindi

Aishwarya Rai से कॉम्पीटिशन, बनी भूत, अब Buddha की शरण में ये एक्ट्रेस

Hindi

बरखा मदान का नया नाम Gyalten Samten

बरखा मदान, जो एक मॉडल, ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस थीं, उन्होंने बौद्ध भिक्षु बनने के लिए अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया। अब उन्हें Gyalten Samten के नाम से जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय को दी कड़ी टक्कर

बरखा मदान ने 1994 में मिस इंडिया में सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय के साथ पार्टीसिपेट किया था। उन्हें मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब दिया गया था। 

Image credits: social media
Hindi

मिस टूरिज्म इंटरनेशनल में भी दी कड़ी टक्कर

बरखा मदान मलेशिया में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल में तीसरी रनर-अप रहीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

अक्षय कुमार, रेखा की फिल्म में मिला मौका

1996 में, बरखा मदान ने एक्शन फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसमें अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन लीड कैरेक्टर थे।

Image credits: social media
Hindi

बरखा मदान ने भूत बनकर डराया

साल 2003 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म भूत में मंजीत खोसला की भूमिका से बरखा मदान ने सबको डराया था ।

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड टॉप एक्टर के बीच बटोरी तारीफ

बरखा ने अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर, रेखा, फरदीन खान और तनुजा जैसे दिग्गजों की फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित शामिल थे।

Image credits: social media
Hindi

पसंद के नहीं मिले रोल तो टीवी की तरफ मुड़ीं बरखा मदान

2005 से 2009 तक, बरखा मदान को ज़ी टीवी के पॉप्युलर शो सात फेरे - सलोनी का सफर में देखा गया था, इसमें राजश्री ठाकुर और शरद केलकर ने लीड किरदार निभाया था।

Image credits: social media
Hindi

एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं बरखा मदान

बरखा मदान ने साल 2010 में सोच लो और सुरखाब नाम की दो फिल्मों का प्रोडक्शन किया था। वे इसमें लीड एख्टर थीं ।

Image credits: social media
Hindi

बरखा मदान ने बौद्ध धर्म अपनाया

बरखा, चीन के कट्टर दुश्मन दलाई लामा की अनुयायी रही हैं, उन्होंने 2012 में बौद्ध धर्म अपना लिया था।

Image credits: social media
Hindi

बरखा मदान पहाड़ों पर बन मठों में बिताती हैं समय

बरखा मदान अब बौद्ध भिक्षु बन गईं हैं। उन्होंन अपना नाम ग्याल्टेन सैमटेन कर लिया है। वह मठों में रहती हैं और अपने आध्यात्मिक लाइफ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

Image Credits: social media