Hindi

कैंसर ने ऐसी बिगाड़ी हालत कि इन 9 एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ था मुश्किल

Hindi

महिमा चौधरी

2022 में खबर आई थी कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। हालांकि, महिमा इस बीमारी को मात देकर नार्मल लाइफ में लौट चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था और वे इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क गई थीं। सोनाली बेंद्रे अब कैंसर मुक्त हो चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीषा कोइराला

2012 में मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर की चपेट में आई थीं। न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में महीनों तक वे कीमोथैरिटी के कई सेशंस से गुजरी थीं और उन्होंने कैंसर को मात दी।

Image credits: Social Media
Hindi

बारबरा मोरी

ऋतिक रोशन स्टारर 'काइट्स' की लीड एक्ट्रेस बारबरा मोरी को 2007 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने इसे हराया और अब वे लोगों को इसके प्रति जागरूक करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लीजा रे

मल्टिपल मायलोमा नाम के कैंसर से जूझ चुकीं लीजा रे अब पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें यह कैंसर 2009 में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

ताहिरा कश्यप

एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 2018 में कैंसर की चपेट में आईं। हालांकि, सालभर बाद उन्होंने इसे मात दे दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

नफीसा अली

नफीसा अली को 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी फिल्मों में देखा गया। वे पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझ चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हमसा नंदिनी

तेलुगु एक्ट्रेस हमसा नंदिनी ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ चुकी हैं। पिछले अपडेट के मुताबिक़, 16 कीमोथैरिपी के बार भी वे रिकवर नहीं हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

किरण खेर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर को 2021 में ब्लड कैंसर हो गया था। हालांकि, वे इसे मात देकर काम पर लौट चुकी हैं।

Image credits: Social Media

24 घंटे में ही जिंदा हो गई Poonam Pandey, ट्रोलर्स ने बताया घटिया मजाक

डेब्यू से बनी Star, दीं डिजास्टर मूवी, अब अमेरिका की Famous Cook

12 सॉलिड वजह, जो पहले ही चीख-चीखकर कह रही थीं कि जिंदा हैं पूनम पांडे

Cervical cancer से नहीं हुई Poonam Pandey की मौत! ये है खौफनाक वजह?