पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी करके खूद के जिंदा होने औऱ कैंसर जैसी बीमारी के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की खबर सर्कुलेट करने की इंफर्मेशन शेयर की है।
पूनम पांडे के शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। एक शख्स ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कहा कि अभी कुछ बोल दूंगा तो भारी विवाद हो जाएगा।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Maut ko chuh ke takk se vapas aaskti hun’ ( मौत को छूकर टक्क से वापस सकती हूं )
इंटरनेट यूजर्स ने इसे बहुत बुरी मार्केटिंग बताया है। शख्स ने कहा - उन्हें बिल्कुल भी ऐसा करने की जरूरत नहीं थी।
यूजर्स ने लिखा, वे 100 फीसदी जिंदा हैं। उन्होंने अपने मैनेजर से मौत का कंफर्मेशन कराया । ये प्रमोशन नहीं पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है।
एक यूजर ने लिखा- कल सुना था पूनम पांडे की मौत हो गई है। आज सुन रहे हैं कि वे जिंदा हैं। ये तो पब्लिसिटी स्टंट ही है।