24 घंटे में ही जिंदा हो गई Poonam Pandey, ट्रोलर्स ने बताया घटिया मजाक
Entertainment news Feb 03 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
Poonam Pandey ने आखिर अपनी मौत की खबर पर खुद चुप्पी तोड़ी है।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे ने शेयर किया वीडियो
पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी करके खूद के जिंदा होने औऱ कैंसर जैसी बीमारी के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की खबर सर्कुलेट करने की इंफर्मेशन शेयर की है।
Credits: social media
Hindi
यूजर्स ने पूनम पांडे पर उतारा गुस्सा
पूनम पांडे के शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। एक शख्स ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कहा कि अभी कुछ बोल दूंगा तो भारी विवाद हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग को किया कॉपी
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Maut ko chuh ke takk se vapas aaskti hun’ ( मौत को छूकर टक्क से वापस सकती हूं )
Image credits: instagram
Hindi
घटिया मार्केटिंग का नमूना
इंटरनेट यूजर्स ने इसे बहुत बुरी मार्केटिंग बताया है। शख्स ने कहा - उन्हें बिल्कुल भी ऐसा करने की जरूरत नहीं थी।
Image credits: social media
Hindi
पब्लिसिटी स्टंट ही है मौत की खबर फैलाना
यूजर्स ने लिखा, वे 100 फीसदी जिंदा हैं। उन्होंने अपने मैनेजर से मौत का कंफर्मेशन कराया । ये प्रमोशन नहीं पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है।
Image credits: instagram
Hindi
24 घंटे में ही जिंदा हो गई पूनम पांडे
एक यूजर ने लिखा- कल सुना था पूनम पांडे की मौत हो गई है। आज सुन रहे हैं कि वे जिंदा हैं। ये तो पब्लिसिटी स्टंट ही है।