Hindi

24 घंटे में ही जिंदा हो गई Poonam Pandey, ट्रोलर्स ने बताया घटिया मजाक

Hindi

Poonam Pandey ने आखिर अपनी मौत की खबर पर खुद चुप्पी तोड़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

पूनम पांडे ने शेयर किया वीडियो

पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी करके खूद के जिंदा होने औऱ कैंसर जैसी बीमारी के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की खबर सर्कुलेट करने की इंफर्मेशन शेयर की है।

Credits: social media
Hindi

यूजर्स ने पूनम पांडे पर उतारा गुस्सा

पूनम पांडे के शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। एक शख्स ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कहा कि अभी कुछ बोल दूंगा तो भारी विवाद हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग को किया कॉपी

एक अन्य यूजर ने लिखा,  ‘Maut ko chuh ke takk se vapas aaskti hun’ ( मौत को छूकर टक्क से वापस सकती हूं )

Image credits: instagram
Hindi

घटिया मार्केटिंग का नमूना

इंटरनेट यूजर्स ने इसे बहुत बुरी मार्केटिंग बताया है। शख्स ने कहा - उन्हें बिल्कुल भी ऐसा करने की जरूरत नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

पब्लिसिटी स्टंट ही है मौत की खबर फैलाना

यूजर्स ने लिखा, वे 100 फीसदी जिंदा हैं। उन्होंने अपने मैनेजर से मौत का कंफर्मेशन कराया । ये प्रमोशन नहीं पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है।

Image credits: instagram
Hindi

24 घंटे में ही जिंदा हो गई पूनम पांडे

एक यूजर ने लिखा- कल सुना था पूनम पांडे की मौत हो गई है। आज सुन रहे हैं कि वे जिंदा हैं। ये तो पब्लिसिटी स्टंट ही है।

Image credits: instagram

डेब्यू से बनी Star, दीं डिजास्टर मूवी, अब अमेरिका की Famous Cook

12 सॉलिड वजह, जो पहले ही चीख-चीखकर कह रही थीं कि जिंदा हैं पूनम पांडे

Cervical cancer से नहीं हुई Poonam Pandey की मौत! ये है खौफनाक वजह?

क्या जिंदा हैं Poonam Pandey ? मौत पर क्यों किया जा रहा इतना शक