कंटेंट क्रिएटर, चांदनी भाभड़ा अपने मिमिक्री स्किल के लिए सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं ।
चांदनी भाभड़ा को तब पॉप्युलैरिटी मिली, जब उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री करना शुरू किया था ।
आलिया भट्ट ने खुद की मिमिक्री करने के बाद चांदनी भाभड़ा की जमकर तारीफ की थी।
चांदनी भाभड़ा ने मुंबई में अपने पहले घर में आयोजित गृह प्रवेश पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
चांदनी भाभड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन दिया- "घर, 25 साल से कम उम्र में घर खरीद रहा हूं। ईएमआई की पेमेंट कर रही हूं।
चांदनी ने बार लॉ ग्रेजुएट होने के बावजूद एक्टिंग को लेकर अपना जुनून नहीं छोड़ा है। वे अपनी मिमिक्री की स्क्रिप्ट खुद ही लिखती हैं।
डेब्यू से बनी स्टार,4 शादियां की, डिजास्टर मूवी के बाद हुई Pak शिफ्ट
800 फिल्म, 59 डबल रोल, 160 अवार्ड, एक्टर का हुआ मर्डर
कौन है फेमस पाकिस्तानी सिंगर जो कर रहा की बॉलीवुड में वापसी
Green Dress की इतनी वायरल हुई PIC, Google को बनाना पड़ा नया सर्च इंजन