Hindi

कौन है 24 साल की Mimicry Artist, खरीदा Akshay Kumar का आलीशान फ्लैट

Hindi

चांदनी भाभड़ा की बड़ी फैन फॉलोइंग

कंटेंट क्रिएटर, चांदनी भाभड़ा अपने मिमिक्री स्किल के लिए सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं ।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

आलिया भट्ट की मिमिक्री ने बनाया स्टार

चांदनी भाभड़ा को तब पॉप्युलैरिटी मिली, जब उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री करना शुरू किया था ।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

चांदनी भाभड़ा की फैन है आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने खुद की मिमिक्री करने के बाद चांदनी भाभड़ा की जमकर तारीफ की थी।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

24 साल की Chandni Bhabhda ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदा है।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

चांदनी ने शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें

चांदनी भाभड़ा ने मुंबई में अपने पहले घर में आयोजित गृह प्रवेश पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

पिंक साड़ी में पूजन की विधियां करती चांदनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

चांदनी ने दिया स्पेशल कैप्शन

चांदनी भाभड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन दिया- "घर, 25 साल से कम उम्र में घर खरीद रहा हूं। ईएमआई की पेमेंट कर रही हूं। 

Image credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

चांदनी भाभड़ा ने पूजन का वीडियो भी शेयर किया है।

Credits: Chandni Bhabhda instagram
Hindi

मल्टी टेलेेटेड हैं चांदनी भाभड़ा

चांदनी ने बार लॉ ग्रेजुएट होने के बावजूद एक्टिंग को लेकर अपना जुनून नहीं छोड़ा है। वे अपनी मिमिक्री की स्क्रिप्ट खुद ही लिखती हैं।

Image credits: Chandni Bhabhda instagram

डेब्यू से बनी स्टार,4 शादियां की, डिजास्टर मूवी के बाद हुई Pak शिफ्ट

800 फिल्म, 59 डबल रोल, 160 अवार्ड, एक्टर का हुआ मर्डर

कौन है फेमस पाकिस्तानी सिंगर जो कर रहा की बॉलीवुड में वापसी

Green Dress की इतनी वायरल हुई PIC, Google को बनाना पड़ा नया सर्च इंजन