Hindi

डेब्यू से बनी स्टार,4 शादियां की, डिजास्टर मूवी के बाद हुई Pak शिफ्ट

Hindi

TV से की शुरूआत

ज़ेबा ने 1988 में पाकिस्तान टेलीविजन सीरियल अनारकली के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी ।

Image credits: social media
Hindi

हिना के साथ बॉलीवुड में किया डेब्यू

साल 1991 में रणधीर कपूर के डायरेक्शन में ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'हिना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें भारत में घर-घर में पॉप्युलर कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

भारत में दी दनादन प्लॉप

ज़ेबा बख्तियार ने मोहब्बत की आरज़ू, 1994 में स्टंटमैन, 1995 में जय विक्रांता और 1996 में मुक़दमा जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हालांकि ये सभी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।

Image credits: social media
Hindi

जेबा बख्तियार लौंटी पाकिस्तान

कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद ज़ेबा पाकिस्तान लौट गईं थी। इसके बाद उन्होंने सरगम,​ चीफ साहब, क़ैद और मुसलमान मूवी में काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

टीवी शो की तरफ लौंटी जेबा बख्तियार

जेबा बख्तियार ने तानसेन, पहली सी मोहब्बत जैसे कुछ बेहद पॉप्युलर टीवी शो में काम किया था। उन्होंने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी कदम रखा है।

Image credits: social media
Hindi

ज़ेबा बख्तियार को सही साथी की रही तलाश

ज़ेबा बख्तियार ने 4 बार शादी की थी । सबसे पहले उन्होंने साल 1982 में सलमान गैलियानी से निकाह किया था। 1989 में उन्होंने कथित तौर पर जावेद जाफरी से शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

अदनान सामी के साथ टूटा रिश्ता

साल 1993 में सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अदनान सामी से शादी की थी। 1997 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अजान सामी खान भी है।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान में लग्जरी लाइफ जी रहीं जेबा बख्तियार

अब, जेबा बख्तियार अपने पति सोहेल खान लेघारी के साथ पाकिस्तान में एक आलीशान लाइफ जी रही हैं । जिनसे उन्होंने 2008 में शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

सोशल वर्क में भी एक्टिव हैं जेबा बख्तियार

जेबा बख्तियार अब एक्टिंग के अलावा शोसल कामों में भी बिजी हैं। वे कराची स्थित दीया डब्ल्यू.एफ.सी. की प्रेसीडेंट के रूप में काम कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

जेबा बख्तियार सोशल वेलफेयर काम में जुटी

जेबा बख्तियार पाकिस्तान में महिला संघ फुटबॉल में भी शामिल है। वह डायबिटीज अवेयरनेस अभियान का हिस्सा रह चुकी हैं।

Image credits: social media

800 फिल्म, 59 डबल रोल, 160 अवार्ड, एक्टर का हुआ मर्डर

कौन है फेमस पाकिस्तानी सिंगर जो कर रहा की बॉलीवुड में वापसी

Green Dress की इतनी वायरल हुई PIC, Google को बनाना पड़ा नया सर्च इंजन

Uniform Civil Code पर जावेद अख्तर की डिमांड, ये PM मोदी, BJP का नहीं