पाकिस्तान के पॉप्युलर एक्टर सुल्तान राही का नाम मौत के 28 साल बाद भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जस का तस बना हुआ है। ।
सुल्तान राही ने अपने 40 साल के एक्टिंग करियर में 800 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
सुल्तान राही ने अपने करियर में 160 अवार्ड हासिल किए हैं। उन्होंने 800 फिल्मों में से 535 फिल्मों में लीड भूमिका निभाई है।
सुल्तान राही के नाम 59 फिल्मों में डबल रोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह अपने समय के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पाकिस्तानी एक्टर थे।
सुल्तान राही की फिल्म 'मौला जट्ट' (1979), एक डायमंड जुबली फिल्म थी, जो 15 महीने तक सिनेमाघरों से उतरी नहीं थी।
40 साल के करियर के दौरान, उन्होंने लगभग 703 पंजाबी फिल्मों और 100 उर्दू फिल्मों में काम किया था, उन्हें डिफरेंट फील्ड में लगभग 160 पुरस्कार दिए गए।
सुल्तान राही का जन्म 1938 में ब्रिटिश भारत के रावलपिंडी में हुआ था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ था, यहां से वे रावलपिंडी चले आए थे।
सुल्तान राही ने फिल्मों में सफर 1956 में फिल्म 'बागी' में गेस्ट अपीयरेंस से शुरू किया था । उन्हें 'वेशी जट्ट' (1975) से पॉप्युलिरिटी मिली थी। ये 'मौला जट्ट' (1979) का प्रीक्वल था।
सुल्तान राही की दूसरी सुपरहिट फिल्म 'बेहराम डाकू' (1980), 'शेर खान' (1981), 'साला साहिब' और 'गुलामी' (1985) शामिल हैं।
सुल्तान राही की शादी शाहीन से हुई थी, पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने नसीम सुल्तान से शादी कर ली। उनके पांच बच्चे हुए जिनमें से एक हैदर सुल्तान बाद में एक्टर बने।
9 जनवरी, 1996 को, सुल्तान राही और उनके दोस्त इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे थे। उनकी कार का टायर फट जाने के बाद, सुल्तान राही और उनका दोस्त टायर चेंज कर रहे थे।
गाड़ी का टायर चेंज करने के दौरान लुटेरे उनके पास पहुंचे। विरोध करने पर सुल्तान राही और उसके दोस्त को गोली मार दी गई।
सुल्तान राही को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि वे इससे उबर नहीं पाए, कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया ।