Entertainment news

800 फिल्म, 59 डबल रोल, 160 अवार्ड, एक्टर का हुआ मर्डर

Image credits: social media

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज सुल्तान राही का नाम

पाकिस्तान के पॉप्युलर एक्टर सुल्तान राही का नाम मौत के 28 साल बाद भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जस का तस बना हुआ है। ।

Image credits: social media

सुल्तान राही ने की रिकॉर्ड फिल्मों में काम

सुल्तान राही ने अपने 40 साल के एक्टिंग करियर में 800 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

Image credits: social media

सुल्तान राही के नाम सैकड़ों अवार्ड

सुल्तान राही ने अपने करियर में 160 अवार्ड हासिल किए हैं। उन्होंने 800 फिल्मों में से 535 फिल्मों में लीड भूमिका निभाई है।

Image credits: social media

5 दर्जन फिल्मों में किया डबल रोल

सुल्तान राही के नाम 59 फिल्मों में डबल रोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह अपने समय के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पाकिस्तानी एक्टर थे।

Image credits: social media

15 महीने थिएटर से नहीं उतरी फिल्म

सुल्तान राही की फिल्म 'मौला जट्ट' (1979), एक डायमंड जुबली फिल्म थी, जो 15 महीने तक सिनेमाघरों से उतरी नहीं थी।

Image credits: social media

पंजाबी फिल्मों की तरफ रहा झुकाव

40 साल के करियर के दौरान, उन्होंने लगभग 703 पंजाबी फिल्मों और 100 उर्दू फिल्मों में काम किया था, उन्हें डिफरेंट फील्ड में लगभग 160 पुरस्कार दिए गए।

Image credits: social media

Sultan Rahi के जन्मस्थान पर संशय

सुल्तान राही का जन्म 1938 में ब्रिटिश भारत के रावलपिंडी में हुआ था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ था, यहां से वे रावलपिंडी चले आए थे।

Image credits: social media

सुल्तान राही की डेब्यू मूवी

सुल्तान राही ने फिल्मों में सफर 1956 में फिल्म 'बागी' में गेस्ट अपीयरेंस से शुरू किया था । उन्हें 'वेशी जट्ट' (1975) से पॉप्युलिरिटी मिली थी। ये 'मौला जट्ट' (1979) का प्रीक्वल था।

Image credits: social media

सुल्तान राही की सुपरहिट मूवी

सुल्तान राही की दूसरी सुपरहिट फिल्म 'बेहराम डाकू' (1980), 'शेर खान' (1981), 'साला साहिब' और 'गुलामी' (1985) शामिल हैं।

Image credits: social media

सुल्तान राही का बेटा बना एक्टर

सुल्तान राही की शादी शाहीन से हुई थी, पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने नसीम सुल्तान से शादी कर ली। उनके पांच बच्चे हुए जिनमें से एक हैदर सुल्तान बाद में एक्टर बने।

Image credits: social media

सुल्तान राही निकले लॉंग जर्नी पर

9 जनवरी, 1996 को, सुल्तान राही और उनके दोस्त इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे थे। उनकी कार का टायर फट जाने के बाद, सुल्तान राही और उनका दोस्त टायर चेंज कर रहे थे।

Image credits: social media

सुल्तान राही को मारी गोली

गाड़ी का टायर चेंज करने के दौरान लुटेरे उनके पास पहुंचे। विरोध करने पर सुल्तान राही और उसके दोस्त को गोली मार दी गई।

Image credits: social media

सुल्तान राही ने तोड़ा दम

सुल्तान राही को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि वे इससे उबर नहीं पाए, कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया ।

Image credits: social media