पाकिस्तान की Top 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 करोड़ क्लब में सिर्फ एक
Hindi

पाकिस्तान की Top 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 करोड़ क्लब में सिर्फ एक

पाकिस्तान इन दिनों BLA के कहर का शिकार हो रहा है। इसके कई सैनिक मारे गए। चीन ने निवेश रोक दिया। पाकिस्तान के बिगड़े हालात के बीच जानिए यहां की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में...

10. रॉन्ग नंबर 2 (2019)
Hindi

10. रॉन्ग नंबर 2 (2019)

यासिर नवाज़ डायरेक्टेड इस फिल्म में नीलम मुनीर, यशमा गिल, जावेद शेख और सामी खान जैसे कलाकार हैं। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 21.75 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
9. बिन रोये (2015)
Hindi

9. बिन रोये (2015)

माहिरा खान, हुमायूं सईद और अमीना खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शहजाद कश्मीरी और मोमिना दुरैद ने किया है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 40.5 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
8.तीफा इन ट्रबल (2018)
Hindi

8.तीफा इन ट्रबल (2018)

वर्ल्डवाइड 50.03 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन अहसान रहीम ने किया है। फिल्म में अली जफर, अहसान रहीम और डेनियल ज़फर का अहम् रोल है।

Image credits: Social Media
Hindi

7. क़ैद-ए- आज़म ज़िंदाबाद (2022)

वर्ल्डवाइड 42.05 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में फहाद मुस्तफा और माहिरा खान का लीड रोल है। फिल्म के डायरेक्टर नबील कुरैशी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6. परवाज़ है जुनून (2018)

फिल्म के निर्देशक हबीब हुसैन हैं, जबकि इसमें हमजा अली अब्बासी, अहमद रजा मीर, हानिया आमिर और कुबरा खान जैसे कलाकार अहम् रोल में हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.20 करोड़ रुपए कूटे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5.जवानी फिर नहीं आनी (2015)

हुमायूं सईद, हमजा अली अब्बासी और मेहविश हयात जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 49.44 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का डायरेक्शन नदीम बैग का है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.पंजाब नहीं जाऊंगी (2017)

नदीम बैग निर्देशित इस फिल्म में हुमायूं सईद, मेहविश हयात और अहमद अली बट का अहम् रोल है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.65 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. लंदन नहीं जाऊंगा (2022)

हुमायूं सईद, मेहविश हयात और कुबरा खान जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन नदीम बैग ने किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 55 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2. जवानी फिर नहीं आनी 2 (2018)

वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 70.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। नदीम बैग निर्देशित इस फिल्म फिल्म में फहाद मुस्तफा, हुमायूं सईद, अहमद अली बट और मावरा हॉकेन की अहम भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1.द लीजेंड ऑफ़ मौला जट (2022)

फवाद खान, माहिरा खान और हमजा अब्बासी स्टारर यह फिल्म 25 देशों में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म को बिलाल लशारी ने डायरेक्टर किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

डिस्क्लेमर:

सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: Social Media

OSCAR 2025: वो 8 इंडियन, जो जीत चुके ऑस्कर अवॉर्ड

BO पर बुरी पिटी फ़रवरी, 19 बड़ी फ़िल्में आईं, बस 3 ही बजट निकाल पाईं

पाकिस्तान की इकलौती हीरोइन, जो क्रिकेटर से शादी कर बनी तीसरी बीवी

Hit मशीन हैं ये 10 डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म