पाकिस्तान इन दिनों BLA के कहर का शिकार हो रहा है। इसके कई सैनिक मारे गए। चीन ने निवेश रोक दिया। पाकिस्तान के बिगड़े हालात के बीच जानिए यहां की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में...
यासिर नवाज़ डायरेक्टेड इस फिल्म में नीलम मुनीर, यशमा गिल, जावेद शेख और सामी खान जैसे कलाकार हैं। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 21.75 करोड़ रुपए रही थी।
माहिरा खान, हुमायूं सईद और अमीना खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शहजाद कश्मीरी और मोमिना दुरैद ने किया है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 40.5 करोड़ रुपए रही थी।
वर्ल्डवाइड 50.03 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन अहसान रहीम ने किया है। फिल्म में अली जफर, अहसान रहीम और डेनियल ज़फर का अहम् रोल है।
वर्ल्डवाइड 42.05 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में फहाद मुस्तफा और माहिरा खान का लीड रोल है। फिल्म के डायरेक्टर नबील कुरैशी हैं।
फिल्म के निर्देशक हबीब हुसैन हैं, जबकि इसमें हमजा अली अब्बासी, अहमद रजा मीर, हानिया आमिर और कुबरा खान जैसे कलाकार अहम् रोल में हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.20 करोड़ रुपए कूटे थे।
हुमायूं सईद, हमजा अली अब्बासी और मेहविश हयात जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 49.44 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का डायरेक्शन नदीम बैग का है।
नदीम बैग निर्देशित इस फिल्म में हुमायूं सईद, मेहविश हयात और अहमद अली बट का अहम् रोल है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.65 करोड़ रुपए कमाए थे।
हुमायूं सईद, मेहविश हयात और कुबरा खान जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन नदीम बैग ने किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 55 करोड़ रुपए कमाए थे।
वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 70.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। नदीम बैग निर्देशित इस फिल्म फिल्म में फहाद मुस्तफा, हुमायूं सईद, अहमद अली बट और मावरा हॉकेन की अहम भूमिका थी।
फवाद खान, माहिरा खान और हमजा अब्बासी स्टारर यह फिल्म 25 देशों में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म को बिलाल लशारी ने डायरेक्टर किया था।
सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।