Hindi

कौन है Katrina Kaifकी हमशक्ल,रणबीर समेत टॉप एक्टर के साथ कर चुकी काम

Hindi

कौन है एमी ऐला

एमी एला एक इंडियन-ऑस्ट्रेलियाई मॉडल, एक्ट्रेस, बिजनेसमैन और social media influencer हैं, जिन्होंने अपने शानदार डांस मूव्स और बॉलीवुड में पहचान बनाई है।

Image credits: social media
Hindi

एमी एला का भारत में हुआ जन्म

एमी ऐला का जन्म इलाहाबाद में हुआ था, वह बचपन में ऑस्ट्रेलिया चली गईं थीं। वहीं एक्टिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए वे भारत लौट आई हैं।

Image credits: social media
Hindi

रवीना टंडन के शो में पहुंची कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ की हमशक्ल एमी रवीना टंडन-स्टारर कर्मा कॉलिंग में नजर आ रही हैं। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

एमी एला का बॉलीवुड करियर

एमी ऐला ने अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में काम कर चुकी हैं। वे शाहिद कपूर की हिट फिल्म ब्लडी डैडी का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

रणबीर कपूर की मूवी में दिखी एमी ऐला

एमी को विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर-स्टारर गोविंदा नाम मेरा के गाने बिजली में रणबीर कपूर के साथ एक छोटी भूमिका में देखा गया था।

Image credits: social media
Hindi

ऑस्ट्रेलिया में फैला एमी ऐला का कारोबार

एमी एला ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन फैशन रनवे नाम से एक बड़ी कंपनी भी ऑपरेट करती हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में एक लक्जरी इवेंट बिजनेस है।

Image credits: social media
Hindi

एमी ऐला है हायर क्वालिफाइड

एमी ऐला ऑस्ट्रेलिया के एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में डिग्री के साथ ग्रेजुएट में डिग्री हासिल की है।

Image credits: social media
Hindi

एमी ऐला की बड़ी फैन फॉलोइंग

एमी ऐला को इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। लोग अक्सर उन्हें कैटरीना कैफ से कम्पेयर करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एमी ऐला वर्कफ्रंट

एमी ऐला रवीना टंडन की कर्मा कॉलिंग में नजर आ रही हैं, इसमें रवीना टंडन, वरुण सूद और नम्रता सेठ लीड रोल में हैं। इसे रुचि नारायण ने डायरेक्ट किया है।

Image credits: social media

Poonam Pandey की मौत का प्रोपेगेंडा, चौंका देगा पति का रिएक्शन

Aishwarya Rai से कॉम्पीटिशन, बनी भूत, अब Buddha की शरण में ये एक्ट्रेस

कैंसर ने ऐसी बिगाड़ी हालत कि इन 9 एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ था मुश्किल

24 घंटे में ही जिंदा हो गई Poonam Pandey, ट्रोलर्स ने बताया घटिया मजाक