Poonam Pandey की मौत का प्रोपेगेंडा, चौंका देगा पति का रिएक्शन
Entertainment news Feb 04 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
पूनम पांडे से अलग हो चुके पति सैम बॉम्बे ने तोड़ी चुप्पी
सैम बॉम्बे ने एक इंटरव्यू में पूनम पांडे की मौत की अफवाह पर कहा कि मुझे खुशी है कि उसने कैंसर के अवेयरनेस के लिए ऐसा किया है । वह जिंदा है, मेरे लिए यही बहुत है। अल्हम्दुलिल्लाह।”
Image credits: instagram
Hindi
सैम को नहीं था पूनम की मौत पर भरोसा
सैम ने बताया कि जब उन्होंने पूनम पांडे की मौत की खबर सुनी तो उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हुआ। मुझे लगा ये नहीं हो सकता ।
Image credits: instagram
Hindi
अलग होने के बाद भी पूनम की केयर करते हैं सैम
सैम ने आगे बताया कि मैं हर दिन उसके (पूनम पांडे) के बारे में सोचता हूं। मैं उसके लिए प्रेयर करता हूं । अगर कुछ गलत होता, तो मुझे पता होता।”
Image credits: instagram
Hindi
पूनम-सैम का नहीं हुआ तलाक
सैम ने खुलासा किया कि उनका और पूनम पांडे का अभी तक डिवोर्स नहीं हुआ है। उन्हें खुशी है कि वह जिंदा हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे का रिस्पेक्ट करने की दी सलाह
सैम ने आगे कहा, “मेरी बात सुनो, अगर कोई अपनी पॉप्युलैरिटी या इमेज की परवाह किए बिना किसी मुद्दे पर अवेयरनेस फैलाता है, तो उसका रिसपक्ट करें।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे को बताया बिंदास गर्ल
पूनम पांडे ऑल टाइम फवरेट हैं। वह बोल्ड महिला हैं। अब से कई वर्षों बाद, उसके इस काम को सेलीब्रेट किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पूनम पांडे ने मौत को बनाया प्रमोशन का टूल
2 फरवरी को, पूनम पांडे की टीम ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। अगले दिन पूनम ने वीडियो शेयर करके खुद को जिंदा बताया था