Hindi

देश की 9 सबसे महंगी फ़िल्में, एक के बजट में बन जाएंगी 6 'Animal'

Hindi

जवान (2023)

शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया था। 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 640.42 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा (2022)

अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए था। रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने 269.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सम्राट पृथ्वीराज (2022)

डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी। 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 68.25 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां (2018)

आमिर खान-अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 151.19 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 310 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

राधे श्याम (2022)

के. के. राधाकृष्ण कुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट 325 करोड़ रुपए था। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म 104.38 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

साहो (2019)

प्रभास स्टारर इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया था और इसका बजट 350 करोड़ रुपए था। फिल्म ने 310 करोड़ रुपए कमाए थे और यह डिजास्टर (हिंदी वर्जन को छोड़कर) साबित हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

आदिपुरुष (2023)

प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए था, जबकि ओम राउत निर्देशित यह फिल्म 288.15 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

RRR (2022)

एसएस राजामौली निर्देशित और राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का निर्माण 550 करोड़ रुपए में हुआ और इसने 782.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

2.0 (2018)

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का निर्माण करीब 570 करोड़ रुपए में हुआ था। एस शंकर निर्देशित इस फिल्म की कमाई 407.05 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

इतने बजट में 'एनिमल' जैसी कई फ़िल्में बन जाएंगी

इन सभी फिल्मों का बजट इतना है कि रणबीर कपूर की 'Animal' जैसी 3 से 6 फ़िल्में बन जाएंगी। बता दें कि 'एनिमल' का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपए में हुआ है।

Image credits: Facebook

इतने करोड़ की मालकिन है Rakhi Sawant, कैसे जुटाई इतनी दौलत

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जो World Cup Final मैच में स्क्रीन पर छाई रही

इस एक्ट्रेस की 200 करोड़ी फिल्म हुई फ्लॉप, अब है रईस घराने की बहू

बर्थडे मनाने को तैयार थे ये 7 सेलेब्स, चुपके से आ धमकी मौत