शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया था। 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 640.42 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए था। रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने 269.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी। 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 68.25 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।
आमिर खान-अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 151.19 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 310 करोड़ रुपए में हुआ था।
के. के. राधाकृष्ण कुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट 325 करोड़ रुपए था। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म 104.38 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।
प्रभास स्टारर इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया था और इसका बजट 350 करोड़ रुपए था। फिल्म ने 310 करोड़ रुपए कमाए थे और यह डिजास्टर (हिंदी वर्जन को छोड़कर) साबित हुई थी।
प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए था, जबकि ओम राउत निर्देशित यह फिल्म 288.15 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।
एसएस राजामौली निर्देशित और राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का निर्माण 550 करोड़ रुपए में हुआ और इसने 782.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का निर्माण करीब 570 करोड़ रुपए में हुआ था। एस शंकर निर्देशित इस फिल्म की कमाई 407.05 करोड़ रुपए रही थी।
इन सभी फिल्मों का बजट इतना है कि रणबीर कपूर की 'Animal' जैसी 3 से 6 फ़िल्में बन जाएंगी। बता दें कि 'एनिमल' का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपए में हुआ है।