Hindi

धूम मचा रहे पाकिस्तान के ये 6 TV शोज, यूट्यूब पर भी हैं मौजूद

Hindi

1. सुन मेरे दिल

वहज अली और माया अली स्टारर यह टीवी शो पिछले महीने से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है और दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रहा है। शो के डायरेक्टर हसीब हसन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. तेरे बिन 2

'तेरे बिन' की सफलता के बाद इसके मेकर्स 'तेरे बिन 2' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वहज अली और युमना जैदी लीड रोल में होंगे। शो जल्दी ही प्रीमियर होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

3. खाई

हाल ही में यह शो जिओ टीवी पर टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है और यह दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रहा है। शो में मुख्य भूमिका फैसल कुरैशी और दुरेफिशन सलीम की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. पागल खाना

इस शो में सबा कमर और सामी खान जैसे कलाकारों का अहम् रोल है। शो हाल ही में ग्रीन टीवी पर टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है, जो दर्शकों को खूब लुभा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. जेंटलमैन

इस सीरियल में हुमायूं सईद, युमना जैदी, सोहेल अली अब्रो और अहमद अली बट जैसे कलाकारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह ग्रीन टीवी का शो है, जिसे यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

6. अखाड़ा

फ़िरोज़ खान और सोनिया हुसैन स्टारर इस शो के पहले दो एपिसोड हाल ही में टेलीकास्ट हुए हैं। यह ग्रीन टीवी का शो है। इसके एपिसोड्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।

Image credits: Social Media

साउथ का तूफान बिगाड़ने आ रहा ऋतिक रोशन की FIGHTER का गेम, महाक्लैश

इन 9 फिल्मों में देखें राम मंदिर की कहानी, 2 में सनी देओल का लीड रोल

कौन थे मुनव्वर राना, जो बदलाव के शायर के नाम से थे फेमस, फैमिली डिटेल

2024 की सबसे बड़ी ओपनर दूसरे दिन गिरी औंधे मुंह, बाकी 4 फिल्मों का हाल