George Lucas दुनिया की सबसे अमीर फिल्मी सेलेब्रिटी हैं, वह अकेले 43000 करोड़ की नेटवर्थ रखते है।
लुकास की 43 हजार करोड़ की संपत्ति के मुकाबले SRK 6300 CR, आदित्य चोपड़ा 7200 CR, सलमान खान 2900 CR, बच्चन फैमिली 3000 CR, रजनीकांत 500 CR की नेटवर्थ रखते हैं।
भारत के टॉप 5 सेलेब्स की कुल संपत्ति लगभग 20000 करोड़ रुपये ($2.4 बिलियन) है, जो लुकास की संपत्ति से आधी भी नहीं है।
लुकास ने 1971 में THX 1138 के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी, उन्हें 1977 की क्लासिक स्टार वार्स से पॉप्युलैरिटी मिली थी ।
लुकास ने डायरेक्शन के बाद प्रोडक्शन की तरफ रुख किया, उन्होंने दो सीक्वेल और इंडियाना जोन्स सीरीज का प्रोडक्शन किया है।
लुकास 1999-05 तक तीन स्टार वार्स प्रीक्वल का डायरेक्शन किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिल्मों का डायरेक्शन नहीं किया ।
जॉर्ज की बंपर कमाई उनके लुकास फिल्म्स की आईपी और उनकी दो मेगा फ्रेंचाइजी के लिए मिलने वाली रॉयल्टी से आती है।