कौन है यह पाकिस्तानी शख्स, जो हूबहू है रजनीकांत की कॉपी
South Cinema Jul 31 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
रजनीकांत के हमशक्ल की तस्वीरें वायरल
रजनीकांत के हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह शख्स रजनीकांत से इतना मिलता-जुलता है कि खुद थालाइवा भी उन्हें देखकर कन्फ्यूज हो जाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
आखिर कौन है रजनीकांत का यह हमशक्ल
रजनीकांत के जिस हमशक्ल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनका नाम रहमत उल्लाह गशखोरी है और वह पाकिस्तान का रहने वाला है।
Image credits: Facebook
Hindi
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं रहमत
बताया जाता है कि रहमत उल्लाह गशखोरी पाकिस्तान में सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं। यह दावा गशखोरी की उन तस्वीरों के आधार पर किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कलीग्ग ने रहमत को रजनीकांत का हमशक्ल बताया
ख़बरों के मुताबिक़, रहमत उल्लाह गशखोरी को रजनीकांत जैसा दिखने का अहसास तब हुआ, जब उनके कलीग्स ने यह कहना शुरू किया कि वे रजनीकांत जैसे दिखते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
रजनीकांत जैसा दिखने का नहीं था एक्साइटमेंट
एक बातचीत में रहमत ने कहा था, "सीबी में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में काम करते वक्त मैंने इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं कि मैं रजनीकांत जैसा दिखता हूं। मैं इसे लेकर एक्साइटेड नहीं था।"
Image credits: Facebook
Hindi
जॉब छोड़ने के बाद अपनी पहचान कबूल की
बकौल रहमत, "जॉब छोड़ने के बाद जब मुझे सोशल मीडिया पर रजनीकांत कहना शुरू किया गया तो मैंने इसे अल्लाह की मर्जी माना और इस पहचान को कबूल कर लिया।"
Image credits: Facebook
Hindi
जब कराची में लोग लेने लगे थे सेल्फी
रहमत ने बताया कि एक बार कराची में लोगों ने उन्हें घेर लिया था और उनके साथ सेल्फी लेने लगे थे। जब लोगों ने पूछा कि क्या वे रजनीकांत हैं तो उनका जवाब था- जी हां, लेकिन पाकिस्तान का।