GHKKPM Twist: सवि ने लगाया ईशान को गले, रीवा ने लिया यह फैसला
TV Dec 12 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रीवा ने लिया यह फैसला
'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि-ईशान के बीच रीवा आ गई है और उसने फैसला लिया है कि वो ईशान को दोबारा हासिल करके रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा लेगी ईशान के लिए यह फैसला
अब शो में दिखाया जाएगा कि रीवा दवा करेगी कि इस महीने के अंदर ईशान उसका हो जाएगा। इतना ही नहीं रीवा अपनी शादी और सगाई की तारीख भी डिसाइड कर लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या ईशान को अपना बना पाएगी रीवा
रीवा मन ही मन सोचेगी कि ईशान को उससे कोई नहीं छीन सकता है। उसके बाद रीवा कॉलेज जाएगी और ईशान को प्रेजेंटेशन दिखाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान, रीवा को सुनाएगा खरी खोटी
रीवा को सामने देख ईशान को पुराने दिन याद आ जाएंगे। ऐसे में ईशान को गुस्सा आ जाएगा और वो रीवा को खरी खोटी सुना देगा। वहीं रीवा सब सही करने की कोशिशों में लगी रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के सामने आई सवि की सच्चाई
दूसरी ओर निनाद से मिलने के बाद ईशान को सवि के परिवार के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा। ईशान जान जाएगा कि सवि ने कितनी मेहनत करके कॉलेज में एंट्री की है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने लगाया ईशान को गले
फिर ईशान, निनाद से मिलने जाएगा। वहीं निनाद का ऑपरेशन भी सक्सेसफुल हो जाएगा। ऐसे में सभी भगवान का शुक्रिया अदा करेंगे। इस बीच सवि ईशान को गले लगा लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सब हुए शॉक
यह देखकर सभी हैरान रह जाएंगे। फिर वो जाकर ईशान को धन्यवाद करते हुए कहेगी कि मैं आपका यह एहसान कभी खत्म नहीं कर पाउंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने किया ईशान से वादा
इस दौरान ईशान कहेगा कि तुम्हें हर हाल में आईएएस ऑफीसर बनना है। वहीं सवि भी ईशान से वादा करेगी कि जमकर पढ़ाई करेगी और आईएएस ऑफीसर बनकर ही रहेगी।