'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा की मौत के बाद अभीरा का बुरा हाल हो गया है।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान दोनों शादी के बाद अपने घर जाएंगे। इसके बाद दोनों रसोई में शो रहे होते हैं, ऐसे में पहले अरमान की आंख खुलती है।
ऐसे में अभीरा को उठाने के लिए वो उसके गाल पर हाथ लगाता है। अभीरा अपने गाल पर अरमान के हाथ को अक्षरा का हाथ समझ लेती है और उसे पकड़कर बड़बड़ाने लगती है।
फिर अभीरा नीचे जाती है और दादी सा उसे अपने साथ नाश्ता करने से मना करते हुए डांट देती हैं। इसके बाद विद्या, रूही के साथ अभीरा की मुंह दिखाई करने की बात करती है।
दादी कहती हैं कि सड़क से उठाकर लाई चीज को घर से बाहर फेंक देते हैं। उसकी मुंह दिखाई नहीं करवाते हैं। अभीरा अपने लिए रसोई में मैगी बनाएगी, इस चक्कर में वो सारी रसोई खराब कर देती है।
दादी सा उसकी इस हरकत से गुस्सा हो जाएगी, लेकिन फिर अरमान उसे बचाता है। वहीं रूही भी उसका साथ देते हुए कहती है कि उसने अपनी मां को खोया है, अभी हमें उसे थोड़ा वक्त देना चाहिए।
वहीं अभीरा-रूही की मुंह दिखाई की रस्म होगी। इस दौरान अभीरा जींस के ऊपर साड़ी पहन लेगी। इसके बाद सभी रस्में होंगी और अभीरा को भी डांस करना पड़ेगा।
जहां घूमते-घूमते अभीरा की साड़ी खुल जाएगी। हालांकि, अरमान दौड़कर उसके पास आएगा और उसकी साड़ी ठीक करने में उसकी हेल्प करेगा।
अरमान-अभीरा को ऐसे साथ देखकर रूही जल जाएगी और दादी अभीरा पर गुस्सा करने लगेंगी और कहेंगी कि अभीरा तुम्हारी वजह से इस घर की इज्जत कम हो रही है।