Hindi

GHKKPM के 3 Twist: क्या शो में खत्म होने वाला है सवि का ट्रैक?

Hindi

धूम-धाम से मन रही गणेश चतुर्थी

'गुम है किसी के प्यार में' इस समय ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि भोसले इंस्टीट्यूट में सभी लोग धूम-धाम से गणेश चतुर्थी मना रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा करेगी कालेज में इंस्पेक्शन

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा भोसले कॉलेज में इंस्पेक्शन करने पहुंच जाएगी। इसके बाद वह ईशान के काका से कॉलेज मैनेजमेंट की सभी फाइल्स मांगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

टेंशन में आएगी सवि

कॉलेज में ईशा से अका साहिब भी मिलने जाएंगी। इस दौरान दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर बहस हो जाएगी। फिर दोनों को देखकर सवि टेंशन में आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कालेज में घुसेंगे गुंडे

इसके बाद गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के दौरान कुछ गुंडे ईशा को मारने के लिए घुस आएंगे। ऐसे में वो सवि के पास जाएगी और वो ईशा को बचाने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

गुंडे चला देंगे गोली

इसके बाद ईशान भी वहां पहुंच जाता है और उसे कुछ समझ में नहीं आता है। इसके बाद गुंडे बंदूक चला देते हैं और फिर ईशा जोर से चिल्ला कर सवि का नाम लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

किसे लगेगी गोली ?

हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वो गोली ईशा को लगती या सवि को। वहीं ईशान उन्हें बचाने की कोशिश करेगा या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब शुरू होगी ईशान-सवि की लव-स्टोरी

कहा तो ये भी जा रहा है कि इस ट्रेक के बाद ईशान और सवि की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या इंटरेस्टिंग मोड़ आएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: अक्षरा को आएगा पैनिक अटैक, ये शख्स करेगा मदद

GHKKPM Twist: ईशा को खरी खोटी सुनाएगा ईशान

Anupamaa के 4 Twist: पाखी को ऐसे सपोर्ट करेगा रोमिल

Anupamaa Spoiler alert: पाखी पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा