"गुम है किसी के प्यार में" में करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra ) यानि भवर की एंट्री ने बड़ा ट्विस्ट जोड़ दिया है ।
भवर पाटिल अब सवि को दिलो जान से चाहने लगा है । वह ईशान को लेकर बड़ी प्लानिंग करने में जुटा हुआ है।
कहानी के इस ट्विस्ट के बीच करणवीर ने भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो गुम है किसी के प्यार में अपनी एंट्री को लेकर बात की है।
करणवीर ने बातों-बातों में सीरियल की आगे की कहानी का भी खुलासा कर दिया है । एक्टर ने बताया कि उनका कैरेक्टर भवर पाटिल हर हाल में सवि को पाना चाहता है।
करणवीर ने भवर पाटिल के कैरक्टर के बारे में इंफर्मेशन देते कहा कि वो ईशान को थ्रो करना चाहता है, ताकि सवि उसकी हो जाए।
Kapil Sharma show में इस कॉमेडियन की होगी वापसी ? कप्पू को कहा थैंक्स
पंचायत के प्रहलाद की लव स्टोरी: पहली नज़र का प्यार, अलग धर्म में शादी!
YRKKH Spoiler Alert: यह शख्स लूटेगा अभीरा की इज्जत
Anupamaa Maha Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट