28 जनवरी को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' का फिनाले है। ऐसे में शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं।
'बिग बॉस 17' में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर विवाद हुआ।
इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, मनारा, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और अरुण माशेट्टी का नाम शामिल है।
ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अरुण माशेट्टी पैसों से भरा बैग उठाकर शो से बाहर जा सकते हैं।
वहीं कई लोगों का कहना है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक कंटेस्टेंट इस शो का विनर होगा।
अब देखना खास होगा कि जनता अपने वोटों के आधार पर किसको इस शो का विनर बनाती है। बता दें आप इस शो का फिनाले JioCinema ऐप पर फ्री में देख सकेंगे।
Anupamaa Twist: आग के बाद बेहोश हुई अनु, इस शख्स ने की मदद
BB17 Highlights: फिनाले से पहले कटा इस शख्स का पत्ता, शो से हुआ बाहर
कौन हैं वो बाप-बेटे, जो रामानंद सागर की 'रामायण' में बने थे ससुर-दामाद
GHKKPM Spoiler Alert: रीवा खुद को लगाएगी आग, ईशान करेगा 2 शादी